scorecardresearch
 

कॉमनवेल्थ में उड़ाया जाएगा 50 करोड़ का बैलून

कॉमनवेल्थ के लिए एक बैलून आनेवाला है और उस बैलून की कीमत 50 करोड़ रुपये के आसपास की होगी. इस खबर पर यकीन तो नहीं आता लेकिन सच तो सच है.

Advertisement
X

Advertisement

चौदह दिनों के कॉमनवेल्थ खेल की तैयारियों में ना जाने कितने तरह के खेल हैं. जरा सोचिए कि कॉमनवेल्थ के लिए एक बैलून आनेवाला है और उस बैलून की कीमत 50 करोड़ रुपये के आसपास की होगी. इस खबर पर यकीन तो नहीं आता लेकिन सच तो सच है.

ये कॉमनवेल्थ खेलों पर हो रहे खर्च की एक ऐसी बानगी है, जिसे सुनकर ही लोग हैरान हो जाते हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स में एक ऐसा ही बैलून होगा जिसकी कीमत होगी 50 करोड़ रुपये. बैलून हवा में उड़ेगा और कॉमनवेल्थ खेल के इस कार्यक्रम में खर्च हो जाएंगे 50 करोड़ रुपये. जाहिर है लोगों को इस खर्च का मतलब कैसे समझ में आएगा.

कॉमनवेल्थ खेलों के स्वागत और समापन समारोह के लिए ऐसे ही एक विशाल बैलून उड़ाने की योजना है. ये बैलून जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से उड़ाया जाना है. इस हीलियम बैलून की कीमत 38 करोड़ रुपये है. लेकिन खर्च यहीं खत्म नहीं होता. लंदन से भारत लाने में इसपर 10 करोड़ रुपये खर्च हो जाएंगे. अब इस खर्च पर सवाल तो उठने ही थे.

Advertisement

कॉमनवेल्थ खेलों के स्वागत और समापन समारोह पर अब तक 300 करोड़ रुपये आवंटित हो चुके हैं. सवाल ये है कि 50 करोड़ रुपये का ये बैलून कहीं बड़े घोटाले की हवा से तो नहीं भरा है.

Advertisement
Advertisement