‘सिक्सर किंग’ क्रिस गेल ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर छक्कों और चौकों के साथ रिकॉर्डों की जमकर बरसात की जिससे बैंगलोर टी 20 लीग 6 के मैच में पुणे को 130 रन से करारी शिकस्त देकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया.
गेल ने 66 गेंद पर नाबाद 175 रन बनाये जिसमें 13 चौके और 17 छक्के शामिल हैं. गेल की इस तूफानी और करिश्माई पारी से बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पांच विकेट पर 265 रन का रिकार्ड स्कोर बनाया. बारिश से प्रभावित मैच में पुणे की हार तो तभी सुनिश्चित हो गयी थी जब गेल ने केवल 30 गेंद पर शतक जड़कर नया विश्व रिकार्ड बनाया.
पुणे की टीम आखिर में नौ विकेट पर 133 रन बना पायी. इस तरह से बैंगलोर ने लीग में रनों के लिहाज से दूसरी बड़ी जीत दर्ज की. इससे पहले कोलकाता ने 2008 में आरसीबी को इस मैदान पर 140 रन से हराया था. इस जीत से बैंगलोर के आठ मैचों में 12 अंक हो गये हैं और वह अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है.
पुणे की यह आठ मैचों में छठवीं हार है. मैच पूरी तरह से गेल मय बना रहा. उन्होंने लीग ही नहीं टी20 में भी एक पारी में सबसे अधिक रन, सबसे तेज शतक और सर्वाधिक छक्कों का नया रिकार्ड बनाया. गेल ने तिलकरत्ने दिलशान के साथ पहले विकेट के लिये 167 रन की साझेदारी की जो टी-20 लीग का नया रिकार्ड है.
इस साझेदारी में दिलशान का योगदान केवल 33 रन रहा जिसके लिये उन्होंने 36 गेंदें खेली. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश थमने के बाद गेल तूफान देखने को मिला जिसमें भुवनेश्वर कुमार और ल्यूक राइट को छोड़कर पुणे का प्रत्येक गेंदबाज के परखच्चे उड़ाये गये. भुवनेश्वर और राइट ने आठ ओवरों में 49 रन दिये जबकि बाकी 12 ओवरों में 214 रन बने. मिशेल मार्श ने तीन ओवर में 56 तो अली मुर्तजा ने दो ओवर में 46 रन लुटाये. अशोक डिंडा ने 48 रन देकर दो विकेट लिये.
गेल शुरू से ही तूफान लाने के लिये तैयार बैठे थे. उन्होंने ईश्वर पांडे के पारी के दूसरे ओवर की पहली दो गेंदों पर चौके जड़कर शुरूआत की लेकिन तभी बारिश आ गयी. जिसके कारण खेल रोकना पड़ा. इसके बाद जब खेल शुरू हुआ तो स्टेडियम में छक्कों की बरसात शुरू हो गयी. पांडे के ओवर की बाकी बची चार गेंदों में से तीन पर गेल ने चौके जमाये.
गेल ने पांचवें ओवर में मार्श पर चार छक्के और एक चौका जड़कर 28 रन बटोरे. मार्श की जगह अली मुर्तजा आये तो उनका स्वागत दो छक्कों और एक चौके से किया गया. कप्तान एरोन फिंच को मजबूर होकर खुद गेंद थामनी पड़ी लेकिन गेल ने उनके ओवर में चार छक्कों और एक चौके की मदद से 29 रन बटोर दिये. मुर्तजा को 15वें ओवर में गेंद सौंपी गयी और इस ओवर में 28 रन बने.
गेल ने तीन चौके और दो छक्के लगाये. कप्तान विराट कोहली 11 रन बनाकर रन आउट हो गयी लेकिन गेल की देखादेखी डिविलियर्स ने भी मार्श पर लगातार दो छक्के ठोके. इसके बाद जब पुणे की पारी शुरू हुई तो उसके बल्लेबाजों के पास एक ही विकल्प था कि किसी तरह सबसे बड़ी हार से बचा जाए. उसने पहले ओवर में ही रोबिन उथप्पा का विकेट गंवा दिया.
फिंच (18), युवराज सिंह (16) और ल्यूक राइट (7) जैसे आक्रामक बल्लेबाज भी बड़े स्कोर के दबाव में जल्द ही पवेलियन लौट गये. पुणे का स्कोर एक समय चार विकेट पर 42 रन था और उस पर बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा था.
स्टीवन स्मिथ (31 गेंद पर 41 रन) ने यहीं से मार्श (25) के साथ पांचवें विकेट के लिये 58 रन जोड़कर स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. गेल ने उसके पुछल्ले बल्लेबाजों पर अपनी गेंदबाजी का प्रभाव दिखाया तथा पांच रन देकर दो विकेट भी लिये. गेल के अलावा रवि रामपाल और जयदेव उनादकट ने भी दो-दो विकेट लिये.