तेज गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन और क्रिस गेल की परिस्थिति के अनुरूप खेली गयी अपेक्षाकृत धीमी लेकिन रणनीतिक पारी से बैंगलोर ने टी20 लीग मुकाबले में राजस्थान पर 13 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की.
पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले राजस्थान के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिनमें से कप्तान राहुल द्रविड़ ने सर्वाधिक 35 रन बनाये. स्टुअर्ट बिन्नी ने 20 गेंद पर 33 रन की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन आखिरी सात विकेट 20 रन के अंदर गंवाने से उसकी पूरी टीम 19.4 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गयी.
तिलकरत्ने दिलशान (22 गेंद पर 25 रन) और गेल ने पहले विकेट के लिये 53 रन जोड़कर बैंगलोर को अच्छी शुरूआत दिलायी लेकिन इसके बाद उसने 11 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिये. गेल ने ऐसे में 44 गेंद पर नाबाद 49 रन की रणनीतिक पारी खेली. उन्होंने विजयी छक्का जमाया और टीम को 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 123 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी. सौरभ तिवारी 25 रन बनाकर नाबाद रहे.
इस जीत के बाद बैंगलोर की टीम के सात मैच में दस अंक हो गये हैं और वह अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज हो गयी. राजस्थान को दूसरी हार झेलनी पड़ी और वह छह मैच में आठ अंक लेकर चौथे स्थान पर खिसक गया है.
बैंगलोर की जीत की नींव उसके गेंदबाजों ने रखी. रवि रामपाल (19 रन देकर दो विकेट) और आर विनयकुमार (18 रन देकर तीन विकेट) ने शीर्ष क्रम पर प्रभाव छोड़ा तो आरपी सिंह (13 रन देकर तीन विकेट) ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया.