बांग्लादेश की नेशनल टीम के क्रिकेटर शहादत हुसैन को क्रिकेट के हर फॉर्मेट से निलंबित कर दिया गया है. पुलिस शहादत और उसकी पत्नी के खिलाफ उनकी 11 वर्षीय आया को पीटने के आरोपों की जांच कर रही है.
पुलिस अभी भी इस 29 वर्षीय तेज गेंदबाज को तलाश रही है, जो पिछले हफ्ते से फरार है. उस पर घर में काम करने वाली नौकरानी को पीटने और अपशब्द कहने का आरोप है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता जलाल यूनुस ने कहा, ‘शहादत हुसैन पर लगे आरोपों से हमारी छवि खराब हुई है.’ उन्होंने कहा, ‘हमने उसे क्रिकेट के हर प्रारूप से अस्थायी तौर पर निलंबित करने का फैसला किया है. पुलिस से क्लीनचिट मिलने पर ही उसे खेलने की अनुमति दी जाएगी.’
उन्होंने कहा कि BCB बच्चों और महिलाओं के उत्पीड़न का विरोधी रहा है, जिसमें बच्चों का श्रमिकों के तौर पर इस्तेमाल शामिल है. इस निलंबन के बाद शहादत इस सप्ताह शुरू हो रही राष्ट्रीय क्रिकेट लीग नहीं खेल सकेगा.
इनपुट: भाषा