scorecardresearch
 

बांग्लादेश ने कैरेबियाई टीम को सात विकेट से हराया

वनडे में आगाज करने वाले स्पिन गेंदबाज सोहाग गाजी के चार विकेट के बाद तमीम इकबाल (58) और नईम इस्लाम (नाबाद 50) के अर्धशतक से बांग्लादेश ने शुक्रवार को पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से शिकस्त दी.

Advertisement
X
बांग्लादेश
बांग्लादेश

वनडे में आगाज करने वाले स्पिन गेंदबाज सोहाग गाजी के चार विकेट के बाद तमीम इकबाल (58) और नईम इस्लाम (नाबाद 50) के अर्धशतक से बांग्लादेश ने शुक्रवार को पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से शिकस्त दी.

Advertisement

इस जीत से बांग्लादेश ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने फैसला किया लेकिन धीमी पिच पर उनके खिलाड़ियों को काफी परेशानी हुई और ‘मैन ऑफ द मैच’ गाजी के 29 रन में चार विकेट और अब्दुर रज्जाक के 39 रन के अंदर तीन विकेट झटकने से पूरी टीम 46.5 ओवर में महज 199 रन पर सिमट गयी.

बांग्लादेश ने इस लक्ष्य को 58 गेंद रहते 40.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 201 रन बनाकर हासिल कर लिया. इकबाल ने 51 गेंद में आठ चौके और दो छक्के लगाकर 58 रन की पारी खेली जबकि इस्लाम ने नाबाद 50 रन के लिये 79 गेंद का सामना करते हुए छह चौके जमाये.

इकबाल और इनामुल हक (41) ने पहले विकेट के लिये 88 रन की मजबूत भागीदारी निभाकर मेजबान टीम की जीत की राह आसान कर दी. इकबाल ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच के ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़कर अपना 24वां वनडे अर्धशतक पूरा किया लेकिन वह ऑफ स्पिनर सुनील नरेन की गेंद पर किरोन पोलार्ड को कैच दे बैठे.

Advertisement

हक ने 41 रन की पारी में 62 गेंद में सात चौके लगाये, वह वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी को रिटर्न कैच देकर पवेलियन लौटे. इसके बाद इस्लाम (79 गेंद में छह चौके से नाबाद 50) और नासिर हुसैन (29 गेंद में चार चौके से 28) ने तीसरे विकेट के लिये 45 रन की साझेदारी की जिससे बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज में 0-2 से मिली हार के बाद अच्छी वापसी की.

इससे पहले इक्कीस वर्षीय स्पिनर गाजी ने 29 रन देकर चार विकेट हासिल किए जिसमें उन्होंने अपने वनडे करियर की दूसरी गेंद में क्रिस गेल (40 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 35 रन) और दूसरे ओवर में मार्लोन सैमुअल्स का विकेट झटका.

बांग्लादेश के लिये वनडे में आगाज करने वाले गेंदबाजों में गाजी का यह प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ हो गया है, उन्होंने रूबेल हुसैन के 2009 में श्रीलंका के खिलाफ ढाका में 33 रन पर चार विकेट के प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया.

गेल और लेंडिल सिमन्स (13) ने पहले विकेट के लिये 48 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत करायी लेकिन स्पिनरों की गेंदबाजी के आगे उनकी उम्मीदें खाक हो गयीं.

टीम के 150 रन के अंदर ही सिमटने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन सुनील नरेन ने नौंवे विकेट के लिये रवि रामपॉल (25 रन) के साथ मिलकर 57 रन जोड़े और टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की तथा वह 36 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे.

Advertisement
Advertisement