एक और ऑफ स्पिनर अपने संदिग्ध एक्शन के चलते जांच के घेरे में आ गया है. ये बॉलर हैं बांग्लादेश के सोहाग गाजी. गाजी इंटरनेशल क्रिकेट खेलने वाले पांचवे ऐसे ऑफ स्पिनर हैं, जिनके एक्शन पर हालिया वक्त में उंगली उठाई गई है.
गाजी के एक्शन के बारे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को शिकायत की गई है. आईसीसी में शिकायत के बाद उन्हें नियमों के मुताबिक 21 दिन के अंदर अपने एक्शन का टेस्ट करवाना होगा. इसके बाद भी वह तब तक क्रिकेट खेलना जारी रख सकते हैं, जब तक एक्शन की जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती.
शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मैच के दौरान 23 साल के गाजी का एक्शन संदिग्ध पाया गया था. बांग्लादेश की टीम यह मैच 177 रन से हार गई थी. गाजी अब तक अपने देश के लिए 10 टेस्ट और 19 वनडे मैच खेल चुके हैं.
इससे पहले श्रीलंका के सचित्रा सेनानायके, न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन का एक्शन गलत पाया गया था. जांच के बाद उनके बॉलिंग करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया.
इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के सईद अजमल और जिम्बॉब्बे के प्रोस्पेर उत्सेया का एक्शन भी संदिग्ध पाया गया. आईसीसी ने इन्हें भी जांच का नोटिस थमा दिया है.