scorecardresearch
 

'उथप्पा,पुजारा, रायडू...' का विकेट झटककर तस्किन अहमद ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ वनडे मैच में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्किन अहमद ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह अपने पहले ही मैच में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं. ये कारनामा अब तक 8 क्रिकेटरों ने किया है.

Advertisement
X
बांग्लादेशी गेंदबाज तस्किन अहमद
बांग्लादेशी गेंदबाज तस्किन अहमद

भारत के खिलाफ वनडे मैच में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्किन अहमद ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह अपने पहले ही मैच में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं. ये कारनामा अब तक 8 क्रिकेटरों ने किया है.

Advertisement

तस्किन अहमद में मीरपुर में 17 जून 2014 को खेले गए मुकाबले में 8 ओवर 28 रन और पांच विकेट झटके. उन्होंने रॉबिन उथप्पा, चेतेश्वर पुजारा, अंबाती रायडू, स्टुअर्ट बिन्नी और अमित मिश्रा को अपना शिकार बनाया. यह 11वां मौका था जब किसी बांग्लादेशी गेंदबाज ने वनडे मैच में पांच विकेट हासिल किया. स्पिन गेंदबाज अब्दुर्र रज्जाक चार बार यह कारनामा कर चुके हैं.

किसी भी वनडे मुकाबले में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कैरिबियाई गेंदबाज फिडल एडवर्ड्स का रहा है. उन्होंने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ करियर का आगाज करते हुए मात्र 5 ओवर में 22 रन खर्चकर 6 विकेट हासिल किए थे. सबसे बेहतरीन प्रदर्शन की सूची में टोनी डोडेमेड, शॉल करनैन, ऑस्टिन कॉडिंगटन, तस्किन अहमद, एलन डोनाल्ड, ब्रायन विटोरी और चरिथा फर्नांडो शामिल हैं.

गेंदबाजों की सूची और उनका प्रदर्शन
फिडल एडवर्ड्स (वेस्टइंडीज)- 22 रन पर 6 विकेट
टोनी डोडेमेड (ऑस्ट्रेलिया)- 21 रन पर 5 विकेट
शॉल करनैन (श्रीलंका)- 26 रन पर 5 विकेट
ऑस्टिन कॉडिंगटन (कनाडा)- 27 रन पर 5 विकेट
तस्किन अहमद (बांग्लादेश)- 28 रन पर 5 विकेट
एलन डोनाल्ड (दक्षिण अफ्रीका)- 29 रन पर 5 विकेट
ब्रायन विटोरी (जिम्बाब्वे)- 30 रन पर 5 विकेट
चरिथा फर्नांडो (श्रीलंका)- 67 रन पर 5 विकेट.

Advertisement
Advertisement