scorecardresearch
 

अब बांग्लादेश के बॉलर अल अमीन पर चकिंग का आरोप

पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल पर गैरकानूनी एक्शन के लिये प्रतिबंध लगने के एक दिन बाद ही बांग्लादेश के तेज गेंदबाज अल अमीन हुसैन की वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट विसेंट में खेले गये पहले टेस्ट मैच के दौरान चकिंग के लिये रिपोर्ट की गयी है.

Advertisement
X
अल अमीन हुसैन
अल अमीन हुसैन

पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल पर गैरकानूनी एक्शन के लिये प्रतिबंध लगने के एक दिन बाद ही बांग्लादेश के तेज गेंदबाज अल अमीन हुसैन की वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट विसेंट में खेले गये पहले टेस्ट मैच के दौरान चकिंग के लिये रिपोर्ट की गयी है.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नये और कड़े नियमों के बाद गलत एक्शन वाले गेंदबाजों पर गाज गिरनी शुरू हो गयी है.

पिछले महीने ही तीन आफ स्पिनरों अजमल, जिम्बाब्वे के प्रास्पर उत्सेया और बांग्लादेश के सोहाग गाजी की संदिग्ध एक्शन के लिये रिपोर्ट की गयी थी. आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार अन्य सभी गेंदबाजों की तरह हुसैन को भी 21 दिन के अंदर परीक्षण करवाना होगा और लेकिन इसका परिणाम आने तक वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते हैं.

मैच अधिकारियों की रिपोर्ट में इस 24 वर्षीय गेंदबाज के गेंदबाजी एक्शन की वैधता पर चिंता जतायी गयी है. रिपोर्ट मंगलवार को समाप्त हुए टेस्ट मैच के बाद बांग्लादेश के टीम मैनेजर हबीबुल बशर को सौंपी गयी. वेस्टइंडीज ने यह मैच दस विकेट से जीता था.

Advertisement
Advertisement