बांग्लादेश को क्रिकेट की दुनिया में 'अंडरडॉग' माना जाता है, लेकिन उसके एक खिलाड़ी ने ऐसा करिश्मा किया है जो टेस्ट क्रिकेट के 136 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है.
बांग्लादेशी ऑल राउंडर सोहाग गाजी ने एक ही टेस्ट मैच में शतक जमाया और फिर गेंद से भी कमाल करते हुए हैट्रिक ले डाली. यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं.
ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले गाजी ने यह कारनामा चिटगांव में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए किया. उन्होंने कुल 6 विकेट अपने नाम किए. हालांकि इसके बाद भी मैच ड्रॉ ही रहा.
'मैन ऑफ द मैच' गाजी ने गेंद और बल्ले से कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. अगर बारिश ने खलल न डाला होता तो मेजबान टीम के जीतने की पूरी उम्मीद थी.
खास बात यह है कि गाजी के करियर का यह सिर्फ सातवां मैच था. पहली पारी में उन्होंने 161 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए. उन्होंने नासिर हुसैन के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 70 रन जोड़े, फिर रोबिउल इस्लाम के साथ 9वें विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी निभाई.
सोहाग 22 साल से कम की उम्र में टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले 11वें बल्लेबाज हैं.