पाकिस्तान के प्रतिबंधित लेग स्पिनर दानेश कनेरिया ने आजीवन प्रतिबंध के खिलाफ अपनी अपील की 11 अप्रैल को सुनवाई के लिए लंदन के व्यावसायिक हाईकोर्ट में 28,000 पौंड जमा किए हैं.
कनेरिया के करीबी सूत्र ने कहा कि अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और साथियों की मदद से वह 28,000 पौंड इकट्ठा करने में सफल रहे. सूत्र ने बताया कि उसकी वित्तीय स्थिति बहुत खराब है, लेकिन उसके पास आजीवन प्रतिबंध हटाने का यह आखिरी मौका भी है इसलिए उसने किसी तरह से यह धनराशि जुटाई.
अदालत ने पिछले महीने कनेरिया से कहा कि यदि वह चाहते हैं कि उन पर लगे आजीवन प्रतिबंध पर 11 अप्रैल को सुनवाई हो तो उन्हें इसके लिए सुरक्षा राशि जमा करनी होगी. सूत्र ने कहा कि अब अपील पर सुनवाई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी.
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की अनुशासन समिति ने एसेक्स काउंटी के अपने साथी को स्पॉट फिक्सिंग के लिए कथित रूप से प्रोत्साहित करने के लिए 2012 में कनेरिया पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था.