scorecardresearch
 

चैंपियंस लीगः बार्सिलोना बना ‘चैंपियनों का चैंपियन’

स्पेनिश चैंपियन बार्सिलोना ने इटैलियन चैंपियन युवेंट्स को 3-1 से हराकर चैंपियंस लीग जीत ली. इस जीत के साथ ही बार्सिलोना ने दूसरा ट्रेबल पूरा करने वाली पहली टीम बनने का गौरव हासिल किया. फुटबॉल जगत में घरेलू लीग, घरेलू कप के साथ ही चैंपियंस लीग जीत लेने पर ट्रेबल पूरा हो जाता है.

Advertisement
X
जीत का जश्न मनाती बार्सिलोना की टीम
जीत का जश्न मनाती बार्सिलोना की टीम

स्पेनिश चैंपियन बार्सिलोना ने इटैलियन चैंपियन युवेंट्स को 3-1 से हराकर चैंपियंस लीग जीत ली. इस जीत के साथ ही बार्सिलोना ने दूसरा ट्रेबल पूरा करने वाली पहली टीम बनने का गौरव हासिल किया. फुटबॉल जगत में घरेलू लीग, घरेलू कप के साथ ही चैंपियंस लीग जीत लेने पर ट्रेबल पूरा हो जाता है.

Advertisement

मैच के चौथे मिनट में ही बार्सिलोना के जादूगर मिडफील्डर आंद्रेस इनिएस्ता के शानदार पास पर युवा इवान रैकिटिच ने गोल दागकर बार्सिलोना को बढ़त दिला दी. दूसरे हाफ के शुरुआती मिनटों में युवेंट्स के स्ट्राइकर अल्विरो मोराता ने बराबरी का गोल दागकर युवेंट्स के प्रशंसकों को खुशी मनाने का मौका दिया. लेकिन इस पूरे सीजन में अपना दबदबा बनाये रखने वाली MSN मेसी,सुआरेज और नेमार की तिकड़ी के इरादे कुछ और थे. मैच के 68वें मिनट में मेसी ने अकेले दम पर युवेंट्स के डिफेंस को तहस-नहस करते हुये शानदार शॉट जमाया जिसे युवेंट्स के कप्तान और गोलकीपर बफेन क्लीयर नहीं कर पाये और गेंद सही जगह पर खड़े सुआरेज के पास आ गई जिसे उन्होंने जाल में उलझाकर बार्सिलोना को एक बार फिर बढ़त दिला दी.

इस गोल के बाद से बार्सिलोना ने मैच पर ऐसी पकड़ बनाई कि युवेंट्स के खिलाड़ी गेंद के लिये जूझते नजर आये. मैच के इंजरी टाइम में बार्सिलोना के स्टार फॉरवर्ड नेमार ने एक और गोल दागकर युवेंट्स की बची-खुची आस को भी खत्म करते हुए बार्सिलोना को चैंपियन बना दिया. आंद्रेस इनिएस्ता को उनके शानदार प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया. ये खिताब बार्सिलोना का कुल पांचवां जबकि पिछले 10 सालों में चौथा चैंपियंस लीग खिताब है. बार्सिलोना के लिए अपना आखिरी मैच खेल रहे स्टार मिडफील्डर ज़ावी को उनकी टीम ने उनके विदाई मैच में चैंपियंस लीग का तोहफा देकर उनकी विदाई को यादगार बना दिया.

Advertisement
Advertisement