scorecardresearch
 

रीयाल मैड्रिड से ड्रॉ के बाद खिताब के करीब पहुंचा बार्सीलोना

रीयाल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पेनल्टी पर चूक गए जिससे उसे 2-2 से ड्रॉ पर रोकने के बाद बार्सीलोना 23वें ला लिगा खिताब से सिर्फ एक जीत दूर रह गया है.

Advertisement
X

रीयाल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पेनल्टी पर चूक गए जिससे उसे 2-2 से ड्रॉ पर रोकने के बाद बार्सीलोना 23वें ला लिगा खिताब से सिर्फ एक जीत दूर रह गया है.

Advertisement

बार्सीलोना को चार अंक की बढ़त हासिल है जबकि उसे दो मैच और खेलने हैं. उसने नेमार और प्रेडो रौड्रिगेज के गोल के दम पर रीयाल सोसिडाड को 2-0 से हराया था.

अब बार्सीलोना को अगले रविवार को गत चैम्पियन एटलेटिको मैड्रिड से खेलना है.

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement