बार्सिलोना ने चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ टीम की 8-2 की शर्मनाक हार के तीन दिन बाद कोच क्विक्यू सेटिन को बर्खास्त कर दिया. इस फैसले को क्लब के बड़े पैमाने पर होने वाले पुनर्गठन की दिशा में पहला कदम बताया जा रहा है.
बार्सिलोना में अध्यक्ष जोसेप बारटोम्यू द्वारा बुलाई गई बोर्ड की आपात बैठक के बाद इस फैसले की घोषणा की गई. क्लब ने मार्च 2021 में चुनावों की घोषणा की और साथ ही कहा कि सीनियर टीम में कई बदलाव किए जाएंगे.
❗ Quique Setién no longer first team coach.
The new coach will be announced in the coming days as part of a wide ranging restructuring of the first team.
— FC Barcelona (@FCBarcelona) August 17, 2020
सेटिन के विकल्प की तुरंत घोषणा नहीं की गई है, लेकिन स्पेन की मीडिया ने कहा है कि नीदरलैंड के कोच रोनाल्ड कोमैन इस पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. बार्सिलोना का यह पूर्व डिफेंडर कथित तौर पर पहले ही बार्सिलोना पहुंच चुका है.
बार्सिलोना ने कहा कि आगामी दिनों में नए कोच की घोषणा की जाएगी जो सीनियर टीम के पुनर्गठन का हिस्सा है. मार्च में नए चुनाव का मतलब है कि 2020-2021 वित्त वर्ष में पूरी जिम्मेदारी मौजूदा बोर्ड के पास रहेगी.