scorecardresearch
 

Gerard Pique Retirement: शकीरा के पूर्व पति गेरार्ड पिक का फुटबॉल से संन्यास, स्पेन को जिता चुके हैं वर्ल्ड कप

35 साल के स्पेनिश स्टार फुटबॉलर गेरार्ड पिक ने फुटबॉल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वह स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने अपने देश को 2010 में फीफा वर्ल्ड कप भी जिताया था. पॉप स्टार शकीरा के पूर्व पति गेरार्ड पिक ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया है.

Advertisement
X
Gerard Pique with ex wife Shakira (Getty)
Gerard Pique with ex wife Shakira (Getty)

Gerard Pique Retirement: स्पेन के स्टार फुटबॉलर गेरार्ड पिक अपने आप में एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने अपने देश को 2010 में फीफा वर्ल्ड कप भी जिताया था. मगर अब 35 साल की उम्र में गेरार्ड ने फुटबॉल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वह स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के लिए खेल रहे हैं.

Advertisement

पॉप स्टार शकीरा के पूर्व पति गेरार्ड पिक ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया है. उन्होंने बताया है कि वह बार्सिलोना के लिए ही ला लिगा में अपना आखिरी मैच खेलेंगे. गेरार्ड ने बताया कि बार्सिलोना को कैंपनाउ में अल्मेरिया के खिलाफ मैच खेलना है. यही उनके करियर का आखिरी मुकाबला भी रहेगा.

गेरार्ड ने इंटरनेशनल करियर में 102 मैच खेले

गेरार्ड ने ट्वीट में लिखा, 'शनिवार का मैच (अल्मेरिया के खिलाफ) कैंपनाउ में मेरा आखिरी मुकाबला होगा.' इस स्पेनिश स्टार ने अपने देश के लिए 2009 में डेब्यू किया था. गेरार्ड ने अपने इंटरनेशनल करियर में 102 मैच खेले. यदि ओवरऑल फुटबॉल करियर की बात करें तो गेरार्ड ने अब तक 666 मैच खेले हैं. इस दौरान 58 गोल दागे और 16 असिस्ट किए. 

तीन चैम्पियंस लीग खिताब जीते हैं गेरार्ड ने

Advertisement

गेरार्ड ने बार्सिलोना के लिए खेलते हुए तीन चैम्पियंस लीग खिताब जीते हैं. इसके अलावा वह यूरो कप 2012 की विजेता टीम का भी हिस्सा रहे थे. 2010 में साउथ अफ्रीका में स्पेन ने फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप जीता था. तब गेरार्ड ने टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. बार्सिलोना से पहले वह 2004 से 2008 तक इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड का हिस्सा थे.

पॉप स्टार शकीरा से अलग हो चुके हैं गेरार्ड

गेरार्ड कोसमोस नामक कंपनी के सीईओ भी हैं. लियोनेल मेसी ने भी इस कंपनी में पैसे लगाए हैं. गेरार्ड ने पॉप स्टार शकीरा से शादी की थी, लेकिन अब दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं है. दोनों अलग हो चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शकीरा ने गेरार्ड को किसी दूसरी महिला के साथ रंगेहाथ पकड़ा था. इस कारण दोनों का रिश्ता टूट गया.

 

Advertisement
Advertisement