स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की हैट्रिक के साथ ही बार्सिलोना ने डिपोर्टिवो क्लब को 4-2 मात देकर स्पेनिश लीग ला लिगा खिताब अपने नाम कर लिया है. हफ्तेभर पहले ही बार्सिलोना ने स्पेन के कोपा डेल रे का खिताब अपने नाम किया था.
यह बार्सिलोना का 25वां ला लिगा खिताब है. लेकिन, वह अभी भी अपने प्रतिद्वंद्वी रियल मैड्रिड से 8 खिताब पीछे है, उसके नाम 33 बार ला लिगा चैंपियन बनने का रिकॉर्ड है .
इस मैच में कोटिन्हो ने सातवें मिनट में पहला गोल कर बार्सिलोना का खाता खोला. इसके बाद 38वें मिनट में मेसी ने गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई. इस बीच 40वें मिनट में लुकास पेरेज ने डिपोर्टिवो के लिए गोल किया और स्कोर 1-2 किया.
दूसरे हाफ में मेसी का प्रदर्शन शानदार रहा. 64वें मिनट में एमरे कोलाक ने गोल कर डिपोर्टिवो को बराबरी पर ला खड़ा किया. इसके बाद मेसी ने 82वें और 85वें मिनट में दो गोल दागने के साथ अपनी हैट्रिक पूरी की और बार्सिलोना को 4-2 से जीत दिलाई.
बार्सिलोना ने अब दूसरे स्थान पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड पर 11 अंक की बढ़त बना ली है. एटलेटिको को अब केवल तीन मैच खेलने हैं. मेस्सी ने बार्सिलोना के टेलीविजन चैनल पर कहा, ‘हम अपने प्रतिद्वंद्वियों से कई गुणा बेहतर हैं. हमने पूरे सत्र में एक भी मैच नहीं गंवाया.’
🗣 Leo #Messi, Sergio and @andresiniesta8 reflect on our @LaLiga title success!
🏆 #7heChamp10ns pic.twitter.com/1IcRds9ttE
— FC Barcelona 🏆🏆 (@FCBarcelona) April 29, 2018