scorecardresearch
 

वर्ल्ड नंबर-1 बार्टी ने मियामी में लगातार दूसरा खिताब जीता

दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी ऐश बार्टी ने बियांका आंद्रेस्क्यू के मुकाबले के बीच से हटने पर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में लगातार दूसरा खिताब जीता.

Advertisement
X
Bianca shakes hands with Barty after retiring during the final (Getty)
Bianca shakes hands with Barty after retiring during the final (Getty)

दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी ऐश बार्टी ने बियांका आंद्रेस्क्यू के मुकाबले के बीच से हटने पर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में लगातार दूसरा खिताब जीता.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की बार्टी जब 6-3, 4-0 से आगे चल रही थीं, तब बियांका ने पैर की चोट के कारण मुकाबले से हटने का फैसला किया.

रविवार को इटली के 19 साल के यानिक सिनर टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे युवा चैम्पियन बनने का प्रयास करेंगे. उन्हें फाइनल में पोलैंड के 26वें वरीय ह्यूबर्ट हुरकाज से भिड़ना है. दोनों ही खिलाड़ी अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे.

Advertisement
Advertisement