दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी ऐश बार्टी ने बियांका आंद्रेस्क्यू के मुकाबले के बीच से हटने पर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में लगातार दूसरा खिताब जीता.
ऑस्ट्रेलिया की बार्टी जब 6-3, 4-0 से आगे चल रही थीं, तब बियांका ने पैर की चोट के कारण मुकाबले से हटने का फैसला किया.
Proud of our week in Miami 🏆 #10
— Ash Barty (@ashbarty) April 3, 2021
But it’s never a nice way to finish a match... Wishing Bianca a speedy recovery! The first of many matches for us I’m sure! pic.twitter.com/IE3zGGgNF6
रविवार को इटली के 19 साल के यानिक सिनर टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे युवा चैम्पियन बनने का प्रयास करेंगे. उन्हें फाइनल में पोलैंड के 26वें वरीय ह्यूबर्ट हुरकाज से भिड़ना है. दोनों ही खिलाड़ी अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे.