फ्रैंक रिबेरी के गोल की बदौलत बुंदसलीगा चैंपियन बायर्न म्यूनिख ने जर्मन लीग के 28वें दौर में शनिवार को हुए मुकाबले में इंट्रेच्ट फ्रैंकफर्ट को 1-0 से हराकर जीत हासिल की. लीग में शनिवार को ही हुए एक अन्य मुकाबले में बोरुसिया डॉर्टमंड ने वेर्डर ब्रेमेन को 3-2 से मात दी.
रिबेरी के गोल से मिली जीत
फ्रेंच लेफ्ट विंगर फ्रैंक रिबेरी के गोल की बदौलत बायर्न ने प्रतिद्वंद्वी क्लब को 1-0 से हराया. फ्रैंकफर्ट को हराकर बायर्न ने लीग टेबल में टॉप पर अपनी पकड़ को और मजबूत करते हुए दूसरे नंबर पर काबिज डॉर्टमंड से पांच अंकों की बढ़त हासिल कर ली.
डोर्टमंड ने ब्रेमैन को हराया
दूसरी तरफ बोरुसिया डॉर्टमंड ने वेर्डर ब्रेमैन को 3-2 से हरा दिया. डोर्टमंड के लिए स्ट्राइकर पियरे एमरिक अउबमेयांग, मिडफील्डर शिंजी कगावा और फॉरवर्ड एड्रियन रामोस ने एक-एक गोल किया. लीग सूची में सबसे नीचे के स्थान पर काबिज हैनोवर को हैम्बर्ग के हाथों हार का सामना करना पड़ा. क्लब की यह इस सत्र में 21वीं हार है.