scorecardresearch
 

IPL में 10 टीमें... BCCI एजीएम में और भी हुए कई अहम फैसले, जानें विस्तार से

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की संचालन संस्था ने गुरुवार को अहमदाबाद में 89वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दो नई फ्रेंचाइजियों के प्रवेश को स्वीकृति के अलावा कई और अहम निर्णय लिये गए.

Advertisement
X
IPL Trophy
IPL Trophy
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL संचालन परिषद तैयार करेगी 10 टीमों की रूपरेखा 
  • टी20 प्रारूप को ओलंपिक में शामिल करने को समर्थन
  • भारत 2021 टी20 विश्व कप की मेजबानी कर रहा है

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की संचालन संस्था ने गुरुवार को अहमदाबाद में 89वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दो नई फ्रेंचाइजियों के प्रवेश को स्वीकृति दी, जिससे 2022 से यह 10 टीमों का टूर्नामेंट होगा. साथ ही 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल कराने के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की कवायद का भी समर्थन करने का फैसला किया गया.

Advertisement

IPL संचालन परिषद तैयार करेगी 10 टीमों की रूपरेखा 

बोर्ड के सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘दो नई टीमों को 2022 आईपीएल में शामिल किया जाएगा.’ बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘आम सभा ने आईपीएल संचालन परिषद को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 10 टीमों तक को शामिल करने का अधिकार दिया है. आईपीएल संचालन परिषद 10 टीमों तक तक कार्यक्रम तैयार करने के संदर्भ में रूपरेखा पर काम करेगी.’

टी20 प्रारूप को ओलंपिक में शामिल करने को समर्थन

एक अन्य बड़े फैसले में बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) से कुछ स्पष्टीकरण के बाद क्रिकेट के टी20 प्रारूप को 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में शामिल करने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की दावेदारी का सैद्धांतिक रूप से समर्थन करने को राजी हो गया. शाह ने कहा, ‘आम सभा ने फैसला किया है कि क्रिकेट को 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में शामिल करने के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के प्रस्ताव पर उससे और स्पष्टीकरण मांगा जाए.’

Advertisement

बोर्ड ने हालांकि यह खुलासा नहीं किया कि इस मामले में उसे किस तरह के स्पष्टीकरण की जरूरत है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया, ‘भारत क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल कराने के आईसीसी के प्रयासों का समर्थन करेगा. हमें बस आईसीसी और आईओसी से कुछ अधिक स्पष्टता की जरूरत है.’

BCCI AGM: Arun Dhumal, Sourav Ganguly, Jay Shah, Rajeev Shukla and Brijesh Patel (PTI)

भारत 2021 टी20 विश्व कप की मेजबानी कर रहा है

बीसीसीआई ने फैसला किया है अगले साल विश्व टी20 की मेजबानी के लिए अगर उसे सरकार से पूर्ण कर छूट नहीं मिलती है जैसे कि आईसीसी ने मांग की है तो वह वैश्विक संस्था से मिलने वाले 39 करोड़ डॉलर के अपने वार्षिक राजस्व से कटौती के लिए तैयार हो जाएगा.

सूत्र ने कहा, ‘हमने आईसीसी से कहा है कि हम कर छूट के लिए सरकार से संपर्क करेंगे, लेकिन अगर हमें छूट नहीं मिली तो यह राशि हमारे वार्षिक राजस्व से काट ली जाए जो लगभग 12 करोड़ 30 लाख डॉलर बैठती है और ऐसे में हमें लगभग 26 करोड़ 70 लाख डॉलर की राशि मिलेगी. लेकिन भारत 2021 टी20 विश्व कप की मेजबानी कर रहा है.’

कोविड काल: महिला और पुरुष खिलाड़ियों को मुआवजा

यह भी फैसला किया गया कि सभी पुरुष और महिला प्रथम श्रेणी खिलाड़ियों को कोविड-19 महामारी के कारण संशोधित घरेलू सत्र को देखते हुए उपयुक्त मुआवजा दिया जाएगा. बीसीसीआई कई महीनों के विलंब के बाद जनवरी में सैयद मुश्ताक अली टी20 चैम्पियनशिप के साथ घरेलू सत्र शुरू करने की योजना बना रहा है.

Advertisement

इसके लिए धनराशि अलग रखने के बारे में पूछने पर बोर्ड के सूत्र ने कहा, ‘बीसीसीआई राज्य इकाइयों को एकमुश्त मुआवजा राशि देगा. अब वे अपनी स्वयं की सूची बनाएंगे और इसी के अनुसार अपने महिला और पुरुष खिलाड़ियों को मुआवजा देंगे.’

बीसीसीआई ने फैसला किया है कि महिला टूर्नामेंटों (सीनियर एवं जूनियर) के साथ आयु वर्ग के टूर्नामेंटों (अंडर-23, अंडर-19, अंडर-16) का आयोजन आईपीएल-14 के दौरान किया जाएगा, जिसके महामारी से जुड़ी चिंताओं के बावजूद भारत के आयोजित होने की पूरी संभावना है.

उन्होंने कहा, ‘हम प्रत्येक वर्ग में कम से कम एक आयु वर्ग टूर्नामेंट और आईपीएल के दौरान महिलाओं के टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे.’

देखें: आजतक LIVE TV 

राजीव शुक्ला को बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया

अन्य फैसलों में कांग्रेस के अनुभवी नेता राजीव शुक्ला को उत्तराखंड के महिम वर्मा की जगह औपचारिक रूप से बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया. बृजेश पटेल आईपीएल संचालन परिषद के चेयरमैन बने रहेंगे. राजीव शुक्ला सर्वसम्मति से चुने गए हैं. पूर्व राज्यसभा सांसद शुक्ला इससे पहले एन श्रीनिवासन के अध्यक्ष रहते हुए उपाध्यक्ष पद पर थे और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) संचालन परिषद के लोकप्रिय चेयरमैन थे. 

आईसीसी बोर्ड में निदेशक के रूप में बरकरार रहेंगे गांगुली

यह भी पता चला है कि आम सभा ने आईसीसी बोर्ड में सौरव गांगुली के निदेशक के रूप में बरकरार रहने के पक्ष में फैसला किया है. सचिव जय शाह वैकल्पिक निदेशक और वैश्विक संस्था की मुख्य कार्यकारियों की समिति में भारत के प्रतिनिधि होंगे.

Advertisement

आम सभा ने महिला टेस्ट मैचों के आयोजन पर भी चर्चा की और अगले साल दो टेस्ट की सीरीज का आयोजन हो सकता है, लेकिन इस संबंध में अंतिम फैसला बीसीसीआई की शीर्ष परिषद करेगी.

BCCI महाप्रबंधक (खेल विकास) केवीपी राव बर्खास्त

बीसीसीआई ने महाप्रबंधक (खेल विकास) केवीपी राव को बर्खास्त कर दिया है, जिन्हें इस्तीफा देने को कहा गया था. राव ने राज्य इकाइयों को व्यंग्यपूर्ण पत्र में बीसीसीआई को छोड़ने को अपना सबसे सुखद दिन करार दिया. पता चला है कि कोविड-19 महामारी के बीच उचित योजना नहीं बना पाना राव को बाहर करने के बड़े कारणों में से एक है.

बिहार के पूर्व कप्तान राव लंबे समय से बीसीसीआई के साथ काम कर रहे थे और घरेलू क्रिकेट के संचालन की मुख्य जिम्मेदारी उनके पास थी.

60 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होंगे अंपायर-स्कोरर 

इसके साथ ही अंपायरों और स्कोररों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 60 वर्ष कर दी गई. बीसीसीआई के मान्यता प्राप्त स्कोरर और अंपायर अब 55 की जगह 60 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होंगे. सूत्र ने कहा, ‘हमारा मानना है कि अंपायर और स्कोरर किसी भी अन्य पेशेवर की तरह शारीरिक रूप से पर्याप्त फिट हैं कि 60 साल की उम्र तक काम कर सकें.’

गांगुली पर हितों के टकराव को लेकर कोई चर्चा नहीं

Advertisement

गांगुली के कथित हितों के टकराव को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. गांगुली के माई11 सर्कल फेंटेसी गेमिंग ऐप का प्रचार करने को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई. यह गेमिंग ऐप ड्रीम11 की सीधी प्रतिद्वंद्वी है, जो आईपीएल का टाइटिल प्रायोजक है. राज्य इकाई के सदस्य ने कहा, ‘कोई सवाल नहीं पूछा गया और मीडिया में आई एक रिपोर्ट के विपरीत यह कभी चर्चा का मुद्दा नहीं था.’
 

Advertisement
Advertisement