बीसीसीआई ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि क्रिकेट जगत से सचिन तेंदुलकर की तयशुदा विदाई मुंबई में होगी क्योंकि वह अपने घरेलू मैदान पर 200वां टेस्ट खेलते हुए संन्यास लेंगे.
कोलकाता या मुंबई को इस टेस्ट मैच की मेजबानी मिलने की संभावना थी लेकिन सचिन ने अपना 200वां और अंतिम टेस्ट मुंबई में खेलने का अनुरोध बीसीसीआई से किया, जिसे स्वीकार कर लिया गया. सचिन ने पत्र के माध्यम से यह अनुरोध किया था.
बीसीसीआई की टूर्स एवं फिक्चर्स समिति के प्रमुख राजीव शुक्ला ने कहा, 'सचिन की इच्छा का सम्मान करते हुए यह मैच मुंबई में कराया जाएगा. हम मंगलवार को वेस्टइंडीज के साथ होने वाली श्रृंखला के आयोजन स्थलों के नाम तय करेंगे.'
शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई सचिन को शानदार विदाई देने की तैयारी कर रहा है.
वेस्टइंडीज के साथ होने वाली दो मैचों की श्रृंखला का दूसरा और अंतिम मैच सचिन के करियर का 200वां मैच होगा. इस मैच के साथ सचिन विदा लेंगे.
पहला टेस्ट मैच 6 से 10 नवंबर तक खेला जाना है और दूसरा टेस्ट मैच 14 से 18 नवंबर तक होगा. इसके बाद एकदिवसीय श्रृंखला खेली जाएगी, जिसके मैच 21, 24 और 27 नवंबर को खेले जाएंगे.