भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने महिला टी-20 चैलेंज के लिए तीनों टीमों की घोषणा कर दी है. यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 4 से 9 नवंबर के बीच खेला जाएगा. तीन महिला टीमें- सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी की कमान भारत की तीन बल्लेबाजों को सौंपी गई है. हरमनप्रीत कौर सुपरनोवाज की कप्तान होंगी. ट्रेलब्लेजर्स की कप्तानी स्मृति मंधाना करेंगी, जबकि मिताली राज को वेलोसिटी की कप्तानी का जिम्मा दिया गया है.
टूर्नामेंट में भारत की खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी. इन सभी देशों के अलावा थाईलैंड की नत्ताहाकन चंतम भी इसमें हिस्सा लेंगी, जो अपने देश के लिए टी20 वर्ल्ड कप में हाफ सेंचुरी लगाने वाली पहली क्रिकेटर बनी थीं.
टी-20 चैलेंज में 4 मैच खेले जाएंगे. पहला मैच 4 नवंबर को सुपरनोवाज और वेलोसिटी (7:30 PM) के बीच होगा. दूसरा मैच 5 नवंबर को वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स (3:30 PM) के बीच खेला जाएगा. 7 नवंबर को ट्रेलब्लेजर्स का सामना सुपरनोवाज (7:30 PM) से होगा.
The BCCI announces squads for Women’s T20 Challenge.@ImHarmanpreet, @mandhana_smriti & @M_Raj03 to lead Supernovas, Trailblazers & Velocity respectively. The upcoming Women’s T20 Challenge will be played from 4th to 9th November in UAE.
— BCCI (@BCCI) October 11, 2020
More details - https://t.co/XpHsvmoEjl pic.twitter.com/Y04VxlGRnz
फाइनल 9 नवंबर (7:30 PM) को खेला जाएगा. यह मैच किन मैदानों पर खेले जाएंगे इस बात की जानकारी बोर्ड ने नहीं दी है. यूएई में ही आईपीएल का 13वां सीजन खेला जा रहा है. शारजाह, दुबई, अबु धाबी में मैच खेले जा रहे हैं.
खिलाड़ी 22 अक्टूबर को यूएई रवाना हो सकती हैं जहां उन्हें आईपीएल टीमों की तरह छह दिनों तक पृथकवास पर रहना होगा. इसके बाद वे जैव सुरक्षित वातावरण में प्रवेश करेंगी.
टूर्नामेंट आईपीएल के तीन स्थानों में से किस स्थान पर खेला जाएगा यह अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन पूरी संभावना है कि इसका आयोजन शारजाह में किया जाएगा, जहां का मैदान दुबई और अबु धाबी की तुलना में अपेक्षाकृत छोटा है.
टीमें -
सुपरनोवाज : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्स (उपकप्तान), चामारी अट्पट्टू, प्रिया पूनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला सिरिवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सलमान, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका, मुस्कान मलिक.
ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), पूनम राउत, ऋचा घोष, डी हेमलता. नुजहत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टोन, नत्ताहाकन चंतम, डिएंड्रा डॉटिन, काशवी गौतम.
वेलोसिटी : मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णामूर्ति (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिब्यादर्शिनी, मनाली दक्षिणी, लेह कैसपेरेक, डेनियल वायट, सुन लुस, जहांआरा आलम, एम. अनघा.