भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCC) ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से अनुरोध किया है कि वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को 4 अगस्त से एक सप्ताह पहले शुरू कर दे, ताकि उन्हें अब स्थगित इंडियन प्रीमियर लीग के बचे हुए 31 मैचों को पूरा करने के लिए समय मिल सके.
बीसीसीआई से हालांकि किसी ने भी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है, जिसके बारे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और प्रसिद्ध क्रिकेट लेखक माइकल एथरटन ने 'द टाइम्स' में बताया है.
रिपोर्ट के मुताबिक स्थगित इंडियन प्रीमियर लीग को पूरा करने के लिए बीसीसीआई ने ईसीबी से टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच को एक सप्ताह पहले कराने की संभावना के बारे में पूछा है.’
इसमें कहा गया है, ‘संबंधित बोर्डों के बीच अनौपचारिक चर्चा हुई है, क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण क्रिकेट क्रार्यक्रम काफी प्रभावित हुआ है.’
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के पूरा होने के बाद छह सप्ताह के संभावित अंतराल को देख रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मुकाबला साउथैम्प्टन में 18-22 जून तक खेला जाएगा.
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम ( 4 से 8 अगस्त) में खेला जाएगा. उसके बाद लॉर्ड्स (12-16 अगस्त), लीड्स (25-29 अगस्त), ओवल (2 से 6 सितंबर) और मैनचेस्टर (10-14 सितंबर) में होगा,