बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी के उन दावों को खारिज किया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि बोर्ड अध्यक्ष एन श्रीनिवासन अपने ‘मित्र’ को हैदराबाद फ्रेंचाइजी ‘उपहार’ में देने की कोशिश कर रहे थे. सीनियर अधिकारी ने कहा कि सन टीवी के बोली जीतने की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की गयी थी.
अधिकारी ने कहा कि फ्रेंचाइजी पर फैसला करने की पूरी प्रकिया बहुत साफ और पारदर्शी है. निविदा दस्तावेज उपलब्ध कराये गये थे और बोली की प्रक्रिया भी सही थी. इसमें संदिग्धता के लिये कोई गुंजाइश ही नहीं थीं.
सन टीवी नेटवर्क ने गुरूवार को 85.05 करोड़ रुपये प्रति वर्ष की कीमत पर हैदराबाद फ्रेंचाइजी को खरीदा था. जिसके बाद मोदी ने ट्वीट किया कि उन्होंने भविष्यवाणी कर दी थी कि यह इसी तरह से होगा और अपने ‘मित्रों’ को हैदराबाद फ्रेंचाइजी ‘उपहार’ में देने की कोशिश कर रहे थे.
मोदी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा था कि आखिरकार सन टीवी को आईपीएल फ्रेंचाइजी मिल गयी. मैंने तीन महीने पहले भविष्यवाणी कर दी थी कि (नयी टीम का मालिक) सन होगा क्योंकि बीसीसीआई अध्यक्ष ऐसा चाहते हैं. इससे बड़ा घोटाला क्या कोई और हो सकता है. किसी को एन श्रीनिवासन और इंडिया सीमेंट के सन टीवी के साथ रिश्तों को देखना चाहिए.