बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के साथ अपने सभी द्विपक्षीय दौरे रद्द करने का फैसला किया है. बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज टीम के भारत दौरा आधे में छोड़े जाने के बाद यह कदम उठाया है. हैदराबाद में मंगलवार को BCCI की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक पर वेस्टइंडीज के साथ क्रिकेट संबंधों पर फैसला लिया गया.
बीसीसीआई भारत दौरा रद्द करने के मामले में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेगा. ICC के नियमों के हिसाब से कानूनी तौर पर हर्जाना वसूला जाएगा. हालांकि, हर्जाने की क्या रकम होगी इसका पूरा आकलन अभी नहीं हो सका है लेकिन यह राशि लगभग 400 करोड़ की होगी. एक अनुमान के मुताबिक बोर्ड ने सीरीज के हर मैच के हर दिन से हासिल होने वाले रेवेन्यू का आकलन तकरीबन 33-34 करोड़ किया था. इस दर से बाकी बचे मैचों से मिलने वाली राशि 396 करोड़ बनती है. बोर्ड ने अगर इतने की भी मांग की तो पहले से खस्ताहाल वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के लिए यह राशि देना लगभग नामुमकिन होगा.
वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने दिया जाए या नहीं इसको लेकर भी IPL की कमेटी फैसला कर बोर्ड को राय देगी. आज ही एंटीगा में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड भी बैठक करने वाला है. इस मीटिंग में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के फैसले पर रणनीति तैयार की जाएगी. बैठक का बड़ा मुद्दा खिलाड़ियों के साथ पैसे को लेकर चल रहे विवाद पर भी किसी फैसले तक पहुंचना होगा.