scorecardresearch
 

कोहली-अनुष्का को साथ रहने की इजाजत नहीं दी

क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के इंग्लैंड में साथ रहने की खबरों के बाद अब बीसीसीआई जागा है और उसने कहा कि इन दोनों को ऐसी इजाजत नहीं दी गई है.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के इंग्लैंड में साथ रहने की खबरों के बाद अब बीसीसीआई जागा है और उसने कहा कि इन दोनों को ऐसी इजाजत नहीं दी गई है.

Advertisement

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एक हिन्दी दैनिक को साफ शब्दों में कहा कि विराट कोहली को इस बात की इजाजत नहीं दी गई है. भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे में विराट के खराब प्रदर्शन के कारण एक ओर उनकी आलोचना हो रही है तो दूसरी ओर कहा जा रहा है कि वह अनुष्का शर्मा के साथ देखे जा रहे हैं. इससे उनके खेल पर बुरा असर पड़ा है. उन दोनों को नॉटिंघम के होटल से साथ निकलते देखा भी गया था.

शुक्ला ने देहरादून में पत्रकारों से सवालों के जवाब में कहा कि खिलाड़ियों के साथ रहने का अधिकार सिर्फ उनकी पत्नियों और परिवार के सदस्यों को है. मित्रों को उनसे मिलने भर की इजाजत है न कि साथ रहने की. विराट कोहली को ऐसी कोई छूट नहीं मिली हुई है.

Advertisement

लेकिन शुक्ला ने यह मानने से इनकार कर दिया कि इस वजह से विराट के फॉर्म में गिरावट आई है और वह अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि एक-दो पारियों में खराब प्रदर्शन के कारण उनकी आलोचना नहीं की जा सकती है. सीरीज खत्म होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

बीसीसीआई के इस बयान के बाद अब इस विवाद पर विराम लग जाने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement