scorecardresearch
 

BCCI ने पाकिस्तान के अंपायर असद रउफ पर लगाया पांच साल का बैन

बीसीसीआई ने पाकिस्तानी अंपायर असद रउफ पर दुर्व्यवहार और भ्रष्टाचार के लिए दोषी पाने के बाद पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है. बीसीसीआई ने मीडिया विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि असद रउफ को बोर्ड और इससे संबद्ध किसी भी प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने से पांच साल के लिए प्रतिबंधित किया जाता है.

Advertisement
X
असद रउफ
असद रउफ

बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने पाकिस्तानी अंपायर असद रउफ पर दुर्व्यवहार और भ्रष्टाचार के लिए दोषी पाने के बाद पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है. बीसीसीआई ने मीडिया विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि असद रउफ को बोर्ड और इससे संबद्ध किसी भी प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने से पांच साल के लिए प्रतिबंधित किया जाता है.

Advertisement

मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में बोर्ड की अनुशासन समिति की बैठक में असद रउफ उपस्थित नहीं हुए लेकिन उन्होंने 15 जनवरी को प्राथमिक निवेदन भेजने के साथ ही 8 फरवरी को लिखित बयान भी भेजा. जांच अधिकारी की रिपोर्ट और असद रउफ के लिखित बयान के आधार पर समिति ने बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी नियमों की धारा 2.2.2, 2.3.2, 2.3.3 और 2.4.1 के तहत रउफ को अनुचित व्यवहार और भ्रष्टाचार के लिए दोषी ठहराया. इसके साथ ही उन पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया गया.

इसके साथ ही यह भी बताया गया कि रउफ का नाम आईपीएल से हटा दिया गया है. उन पर सट्टेबाजों से महंगे गिफ्ट लेने का आरोप था. इसके साथ ही 2013 आईपीएल मैचों में उन पर सट्टा लगाने का आरोप भी था.

रउफ का अंपायरिंग करियर
1998 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट अंपायर बने रउफ ने 2000 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंपायरिंग की. 2004 में अंपायर अलीम डार को आईसीसी इलीट पैनल में शामिल किए जाने के बाद रउफ को पहली बार अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग पैनल में शामिल किया गया. जनवरी 2005 में उन्हें पहली बार टेस्ट मैच में खड़े होने का मौका मिला.

Advertisement

रउफ 2012 में वर्ल्ड टी 20 टूर्नामेंट में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में भी अंपायरिंग कर चुके हैं.

2006 में आईसीसी इलीट पैनल में रउफ को शामिल किए जाने के बाद से उन्होंने 47 टेस्ट, 98 वनडे और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement