scorecardresearch
 

धोनी की फ्लेचर पर टिप्पणी से BCCI नाराज

महेंद्र सिंह धोनी का कोच डंकन फ्लेचर को अब भी टीम का ‘बॉस’ बताने संबंधी बयान पर बीसीसीआई ने कड़ा रुख अपनाया है. बीसीसीआई की ओर से कहा गया कि भारतीय कप्तान को इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी और उन्होंने ऐसा करके अपनी सीमाएं लांघी हैं.

Advertisement
X
महेन्द्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
महेन्द्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)

महेंद्र सिंह धोनी का कोच डंकन फ्लैचर को अब भी टीम का ‘बॉस’ बताने संबंधी बयान पर बीसीसीआई ने कड़ा रुख अपनाया है. बीसीसीआई की ओर से कहा गया कि भारतीय कप्तान को इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी और उन्होंने ऐसा करके अपनी सीमाएं लांघी हैं.

Advertisement

बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारी ने कहा, ‘टीम का बॉस कौन है इस पर धोनी को टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. यह उनका अधिकार क्षेत्र नहीं है.’ धोनी के ब्रिस्टल में आलोचनाओं से घिरे फ्लेचर को ‘बॉस’ बताने और उनके अगले साल विश्व कप तक बने रहने संबंधी बयान पर अब बोर्ड की कार्यकारिणी की अगली बैठक में चर्चा होगी.

भारतीय कप्तान की टिप्पणी के बाद अटकलबाजी लगायी जाने लगी है कि क्या भारत की इंग्लैंड के हाथों टेस्ट श्रृंखला में शर्मनाक हार के बाद रवि शास्त्री को टीम का निदेशक नियुक्त करने के मामले में उनकी और बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारियों की राय एक जैसी थी या नहीं.

बोर्ड के फैसलों में अहम भूमिका निभाने वाले एक शीर्ष पदाधिकारी ने साफ किया कि यह मसला बोर्ड की कार्यकारिणी की अगली बैठक में उठाया जाएगा. जो कुछ हुआ वह बहुत निराशाजनक है. भारतीय कप्तान को ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी.

Advertisement

कई दौरों पर भारतीय टीम के साथ मैनेजर के रूप में जाने वाले इस अधिकारी ने कहा, ‘सहयोगी स्टाफ की भर्ती करने या उनके कार्यकाल पर टिप्पणी करने का काम उन्हें नहीं सौंपा गया है.’ बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने पहले ही साफ कर दिया था कि टीम अब ‘रवि शास्त्री के अधीन’ रहेगी और फ्लेचर को उन्हें रिपोर्ट करनी होगी.

शास्त्री ने भी कहा कि फ्लेचर को उन्हें रिपोर्ट करनी होगी और वह टीम के ओवरआल इंचार्ज हैं. धोनी ने हालांकि संवाददाता सम्मेलन में कोच फ्लेचर का समर्थन करते हुए उन्हें टीम का ‘बॉस’ करार दिया और कहा कि वह विश्व कप 2015 तक बने रहेंगे.

Advertisement
Advertisement