scorecardresearch
 

बेचारा, बेशर्म और बेफिक्र है बीसीसीआई

चेन्नई में बीसीसीआई की मीटिंग हुई. बड़ा शोर था इस मीटिंग का. लगता था सिर शर्म से झुके होंगे. जिम्मेदारी की बातें होंगी, जवाबदेही तय होगी. लगता था कि दुनिया के सबसे ताकतवर क्रिकेट बोर्ड के मुखिया जब मीडिया के सामने आएंगे तो गुस्से से तमतमाए हुए चेहरे के साथ उन करोड़ों फैंस को एक ऐसा संदेश देंगे कि धोखा खाए दिल को सुकून मिलेगा. सुकून तो नहीं मिला, ढेर सारे एलान जरूर मिल गए.

Advertisement
X
बीसीसीआई
बीसीसीआई

चेन्नई में बीसीसीआई की मीटिंग हुई. बड़ा शोर था इस मीटिंग का. लगता था सिर शर्म से झुके होंगे. जिम्मेदारी की बातें होंगी, जवाबदेही तय होगी. लगता था कि दुनिया के सबसे ताकतवर क्रिकेट बोर्ड के मुखिया जब मीडिया के सामने आएंगे तो गुस्से से तमतमाए हुए चेहरे के साथ उन करोड़ों फैंस को एक ऐसा संदेश देंगे कि धोखा खाए दिल को सुकून मिलेगा. सुकून तो नहीं मिला, ढेर सारे एलान जरूर मिल गए.

Advertisement

बीसीसीआई ने एलान किया कि हर टीम के साथ एक एंटी करप्शन अधिकारी होगा और हर खिलाड़ी के एजेंट को बोर्ड से मान्यता लेनी होगी. साथ ही एंटी करप्शन यूनिट के रवि सवानी को रिपोर्ट देने और राजस्थान रॉयल्स को खिलाड़ियों की क्रिमिनल रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए गए हैं.

बोर्ड अध्यक्ष को फुल हाउस की चिंता था. स्टेडियम भरा दिखा तो सांस में सांस लौट आई. वो खुश हैं कि सीटें भर रही हैं लेकिन जो पूरी दुनिया थू थू कर रही है वो उन्हें नहीं दिखा. या शायद वो देखना ही नहीं चाहते.

बेशर्मी के बाद वो बेचारगी दिखाने में भी नहीं चूके. बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन कहते हैं, 'हमारे हाथ बंधे हुए हैं, हमारा बुकी पर कंट्रोल नहीं है.'

अब उनका कंट्रोल किस पर है, ये तो पता नहीं लेकिन दिल रखने को कुछ ऐसे फैसले भी ले लिए गए जो कम से कम फिक्सिंग रोकने की गारंटी नहीं ले सकते. अगर ले सकते तो पहले से मौजूद एंटी करप्शन अधिकारी क्या कर रहे थे, इसका जवाब भी बोर्ड के अध्यक्ष के पास होता.म

Advertisement
Advertisement