बीसीसीआई और ललित मोदी की लड़ाई एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. ललित को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने से रोकने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है. इस अर्जी पर सुनवाई 6 जनवरी को होगी.
अपनी अर्जी में बीसीसीआई ने कहा कि अगर ललित मोदी आरसीए से जुड़ते हैं तो इससे क्रिकेट बोर्ड की छवि को बड़ा धक्का लगेगा. बीसीसीआई ने सितंबर 2013 में ललित मोदी पर लाइफ बैन लगाया था. उनपर आईपीएल कमिश्नर पद के कार्यकाल (2008-10) के दौरान वित्तीय अनियमितता के आरोप हैं.
बीसीसीआई ने अपनी याचिका में यह भी कहा है कि अध्यक्ष पद के लिए ललित मोदी का नोमिनेशन ही गलत था क्योंकि आरसीए ने मोदी की उम्मीदवारी पर बीसीसीआई की आपत्ति को खारिज कर दिया था.
आपको बता दें कि पिछले साल 19 दिसंबर को राजस्थान क्रिकेट एसोसियेशन के चुनाव हुए थे. इन चुनावों में मोदी कैंप को जीत मिलने की उम्मीद है. नतीजों का ऐलान सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति की निगरानी में अगले हफ्ते किया जाएगा.