scorecardresearch
 

ललित मोदी को RCA का अध्यक्ष बनने से रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा बीसीसीआई

बीसीसीआई और ललित मोदी की लड़ाई एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. ललित मोदी को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने से रोकने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है. इस अर्जी पर सुनवाई 6 जनवरी को होगी.

Advertisement
X
आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी
आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी

बीसीसीआई और ललित मोदी की लड़ाई एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. ललित को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने से रोकने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है. इस अर्जी पर सुनवाई 6 जनवरी को होगी.

Advertisement

अपनी अर्जी में बीसीसीआई ने कहा कि अगर ललित मोदी आरसीए से जुड़ते हैं तो इससे क्रिकेट बोर्ड की छवि को बड़ा धक्का लगेगा. बीसीसीआई ने सितंबर 2013 में ललित मोदी पर लाइफ बैन लगाया था. उनपर आईपीएल कमिश्नर पद के कार्यकाल (2008-10) के दौरान वित्तीय अनियमितता के आरोप हैं.

बीसीसीआई ने अपनी याचिका में यह भी कहा है कि अध्यक्ष पद के लिए ललित मोदी का नोमिनेशन ही गलत था क्योंकि आरसीए ने मोदी की उम्मीदवारी पर बीसीसीआई की आपत्ति को खारिज कर दिया था.

आपको बता दें कि पिछले साल 19 दिसंबर को राजस्थान क्रिकेट एसोसियेशन के चुनाव हुए थे. इन चुनावों में मोदी कैंप को जीत मिलने की उम्मीद है. नतीजों का ऐलान सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति की निगरानी में अगले हफ्ते किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement