scorecardresearch
 

बीसीसीआई में उठा बवंडर इतनी जल्दी थमने वाला नहीं

चेन्नई में बीसीसीआई की बैठक रविवार को खत्म हो गई. नई व्यवस्था भी लागू कर दी गई लेकिन इसके बाद भी समस्या से निपटारा होता नहीं दिख रहा है.

Advertisement
X

चेन्नई में बीसीसीआई की बैठक रविवार को खत्म हो गई. नई व्यवस्था भी लागू कर दी गई लेकिन इसके बाद भी समस्या से निपटारा होता नहीं दिख रहा है.

Advertisement

कोई कह रहा है कि ऑल इज वेल... तो कोई कहा रहा है... गैरसंवैधानिक है वर्किंग कमेटी की नई व्यवस्था. हालांकि अंतरिम अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का दावा है कि वो क्रिकेट की गंदगी दूर कर देंगे.

भारत में क्रिकेट को कंट्रोल करने वाली बोर्ड में मची उथलपुथल का अभी भी अंत होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. रविवार को चेन्नई में बीसीसीआई वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद जो नई व्यवस्था लागू की गई है उससे भी बोर्ड और बोर्ड के बाहर के कई दिग्गज असहमत हैं तो कुछ कहते हैं कि व्यव्स्था दुरुस्त है.

क्या फैसला हुआ मीटिंग में
मीटिंग में फैसला लिया गया है कि मौजूदा अध्यक्ष एन श्रीनिवासन अपने पद पर बने रहेंगे लेकिन फिक्सिंग को लेकर चल रही है जांच पूरी होने तक वो बोर्ड के किसी भी काम में दखलअंदाजी नहीं करेंगे. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को बीसीसीआई की वर्किंग कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है. डालमिया पर बोर्ड के रोजमर्रा के कामों को देखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Advertisement

श्रीनिवासन के इस्तीफे से इनकार के बाद इसकी मांग कर रहे विरोधी खेमे को गहरा झटका लगा है लेकिन बोर्ड अनुशासन समिति के अध्यक्ष अरुण जेटली का कहना है कि जो नई व्यवस्था लागू की गई है उसे थोड़ा वक्त देना चाहिए.

वहीं श्रीनिवासन के बोर्ड का अध्यक्ष बने रहने और जगमोहन डालमिया को वर्किंग कमिटी का अध्यक्ष बनाए जाने से कई पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हैरान हैं. कीर्ति आजाद ने कहा है कि ये सब पहले से तय था. बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष आईएस बिंद्रा ने भी कहा है कि मीटिंग के फैसले पहले से ही अरुण जेटली और श्रीनिवासन के बीच फिक्स थे. बोर्ड के पूर्व कोषाध्यक्ष अजय शिर्के ने अपना इस्तीफा वापस लेने की मांग को ठुकराते हुए कहा है कि नई अंतरिम व्यवस्था का कोई औचित्य नहीं है.

बीसीसीआई के भीतर और बाहर विरोध और गतिरोध की इस घड़ी में जो तस्वीर उभरकर सामने आ रही है. उसका इशारा यही है कि बोर्ड में उठा बवंडर इतनी जल्दी थमने वाला नहीं है.

Advertisement
Advertisement