भले ही इंग्लैंड में टीम इंडिया को महेंद्र सिंह धोनी की लचर कप्तानी की खामियाजा उठाना पड़ा हो. आलोचक लगातार धोनी को कप्तानी से हटाने की मांग कर रहे हैं. पर इसके उलट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने धोनी के नाम की सिफारिश देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण के लिए की है.
करियर के सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली का नाम पद्मश्री अवॉर्ड के लिए खेल मंत्रालय को भेजा गया है. वहीं महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की सिफारिश भी इसी सम्मान के लिए की गई है.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, 'बोर्ड को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी इस सम्मान के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं. पिछले साल उनकी कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती. वह देश के एक मात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने सभी आईसीसी टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया है. हमारे हिसाब से उन्हें यह अवॉर्ड मिलना चाहिए.' आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी को 2009 में पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया था.
भले इंग्लैंड के इस दौरे में कोहली के लिए रनों का अकाल पड़ा है, लेकिन पिछले साल बल्ले से उनका प्रदर्शन किसी चमत्कार से कम नहीं है. मात्र 25 साल की उम्र में उन्होंने 134 वनडे मुकाबलों में अब तक 5634 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद आज की तारीख में वह भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ हैं.
बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, 'पिछले 4 साल में किसी ने भी विराट कोहली से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने देश के लिए अतुलनीय योगदान किया है इसलिए हमने पद्मश्री के लिए उनके नाम की सिफारिश करने का मन बनाया.'