भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम की सिफारिश इस साल के अर्जुन अवॉर्ड के लिए की है. अश्विन को 2012-13 में पॉली उमरीगर बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है.
बोर्ड के जनरल मैनेजर रत्नाकर शेट्टी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा 'हां, हमने अर्जुन अवॉर्ड के लिए अश्विन के नाम की सिफारिश की है.'
पिछले साल विराट कोहली को अर्जुन अवॉर्ड दिया गया था. अब तक 46 क्रिकेटरों को खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.
चेन्नई में जन्मे अश्विन के नाम सबसे कम टेस्ट मैच खेलकर 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. अश्विन एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने अब तक टेस्ट में 104 और वनडे में 79 विकेट लिए हैं.