scorecardresearch
 

कैसे होगा T20 वर्ल्ड कप? 29 मई को SGM, रास्ता तलाशेगा BCCI

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 29 मई को विशेष आम बैठक (SGM) बुलाई है, जिसमें अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप सहित आगामी सत्र में भारत में होने वाले क्रिकेट पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement
X
The BCCI has called for a Special General Meeting on May 29.
The BCCI has called for a Special General Meeting on May 29.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 29 मई को विशेष आम बैठक (SGM) बुलाई है
  • कोविड महामारी के कारण भारत में टी20 विश्व कप के आयोजन को लेकर आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 29 मई को विशेष आम बैठक (SGM) बुलाई है, जिसमें अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप सहित आगामी सत्र में भारत में होने वाले क्रिकेट पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बैठक के लिए जो नोटिस भेजा है, उसमें कहा गया है कि भारत में महामारी की स्थिति को देखते हुए आगामी क्रिकेट सत्र पर चर्चा की जाएगी. कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण भारत में टी20 विश्व कप के आयोजन को लेकर आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं.

बीसीसीआई ने यह एसजीएम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की एक जून को होने वाली बैठक से पूर्व बुलाई है. आईसीसी बैठक में भारत में कोविड-19 की स्थिति को देखकर टी20 विश्व कप के आयोजन को लेकर निर्णय कर सकती है. भारत में अभी महामारी की स्थिति गंभीर है.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को जैव सुरक्षित वातावरण में कुछ मामले पाए जाने के कारण स्थगित किए जाने के बाद यूएई आईसीसी प्रतियोगिता के आयोजन की दौड़ में सबसे आगे है.

Advertisement

पिछले महीने बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की बैठक में टी20 विश्व कप के आयोजन के लिए नौ स्थलों अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई का चयन किया गया था. एसजीएम में घरेलू क्रिकेट पर भी चर्चा होगी.

Advertisement
Advertisement