scorecardresearch
 

BCCI ही नहीं, अन्य क्रिकेट बोर्ड भी हैं DRS के खिलाफ

बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ही नहीं बल्कि कुछ अन्य क्रिकेट बोर्डों ने भी लंदन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के वाषिर्क सम्मेलन के दौरान फैसला समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) को सभी मैचों में लागू करने के प्रति चिंता जताई है. बीसीसीआई सूत्रों ने आज यह जानकारी दी.

Advertisement
X
BCCI
BCCI

बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ही नहीं बल्कि कुछ अन्य क्रिकेट बोर्डों ने भी लंदन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के वाषिर्क सम्मेलन के दौरान फैसला समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) को सभी मैचों में लागू करने के प्रति चिंता जताई है. बीसीसीआई सूत्रों ने आज यह जानकारी दी.

Advertisement

बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, ‘सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों ने भी ऐसा किया है (डीआरएस को अनिवार्य रूप से लागू करने का विरोध किया है) क्योंकि यह फूलप्रूफ नहीं है और इसके साथ वित्तीय मुद्दा भी जुड़ा है.’ आईसीसी सम्मेलन शनिवार को समाप्त हुआ.

सूत्रों के मुताबिक डीआरएस को लागू करने का खर्चा प्रतिदिन 15000 से 16000 डालर है और प्रसारण अधिकार धारक इस अतिरिक्त खर्चे को उठाने के इच्छुक नहीं हैं. सूत्रों ने कहा कि द्विपक्षीय श्रृंखला में खेल रहे देश फैसला करते रहेंगे कि डीआरएस को लागू किया जाए या नहीं.

बीसीसीआई साफ तौर पर इनकार कर चुका है कि विश्व कप, चैम्पियन्स ट्राफी और विश्व टी20 चैम्पियनशिप जैसी आईसीसी प्रतियोगिताओं के अलावा वह किसी ऐसे टूर्नामेंट में डीआरएस लागू नहीं करेगा जिसमें भारतीय टीम खेल रही है.

Advertisement

इस बीच बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के प्रमुख रवि सवानी द्वारा राजस्थान रायल्स के कुछ खिलाड़ियों के कथित तौर पर आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले में शामिल होने को लेकर की जा रही जांच पूर्ण होने के करीब है और उनके अजित चंदीला से पूछताछ के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपने की उम्मीद है. चंदीला फिलहाल जेल में हैं.

सूत्र ने कहा, ‘सवानी ने चार खिलाड़ियों की जांच पूरी कर ली है. अजित चंदीला अब भी जेल में है. उसकी जमानत याचिका पर फैसले में अब भी कुछ दिन लग सकते हैं. हमें कुछ दिन में इस पर फैसला आने की उम्मीद है. बाकी सभी पेश हो चुके हैं.’ इससे पहले एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण, सिद्धार्थ त्रिवेदी और कथित तौर पर खिलाड़ी से सट्टेबाज बने अमित सिंह सवानी क समक्ष पेश हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement