आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की आखिरकार विदाई हो ही गयी. बीसीसीआई ने मोदी को आईपीएल कमिश्नर के पद से निलंबित कर दिया है.
आईपीएल का फाइनल मैच के खत्म होने के बाद बीसीसीआई के अधिकारियों ने इस बारे में मोदी को ईमेल करके सूचित कर दिया. बीसीसीआई ने इस बात को साफ कर दिया कि दिन में होने वाली गवर्निंग काउंसिल की बैठक तक इंतजार नहीं किया जाएगा.
बीसीसीआई ने अपने संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत उन्हें पद से हटाया है. मोदी को सात दिन के भीतर अपने उपर लगे आरोपों का जवाब देना होगा.