scorecardresearch
 

BCCI का बड़ा फैसला- 2025 में चैम्पियंस ट्रॉफी कराने के लिए बोली लगाएगा बोर्ड

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने चैम्पियंस ट्रॉफी, एक टी20 वर्ल्ड कप और एक वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए बोली लगाने का फैसला किया है. यह निर्णय बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की वर्चुअल आपात बैठक में किया गया.

Advertisement
X
 BCCI will bid for one Champions Trophy, a T20 World Cup and a 50-over World Cup in the cycle of ICC events.
BCCI will bid for one Champions Trophy, a T20 World Cup and a 50-over World Cup in the cycle of ICC events.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक T20 WC और एक वनडे WC की मेजबानी के लिए भी दावा करेगा बोर्ड
  • BCCI की शीर्ष परिषद की वर्चुअल आपात बैठक में किया गया फैसला 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने चैम्पियंस ट्रॉफी, एक टी20 वर्ल्ड कप और एक वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए बोली लगाने का फैसला किया है. यह निर्णय बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की वर्चुअल आपात बैठक में किया गया. 

Advertisement

पता चला है कि भारतीय बोर्ड ने 2024 से शुरू होने वाले 8 वर्ष के टूर्नामेंट चक्र में छोटे प्रारूपों के दोनों वर्ल्ड कप के अलावा तीन वैश्विक प्रतियोगिताओं की मेजबानी का दावा करने का फैसला किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘हां, हम 2025 में चैम्पियंस ट्रॉफी के अलावा 2028 में होने वाले टी20 विश्व कप और 2031 में होने वाले वनडे विश्व कप की मेजबानी के लिए दावा पेश करेंगे. शीर्ष परिषद इस पर सैद्धांतिक तौर पर सहमत है.’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हाल में घोषणा की थी कि अगले भविष्य के दौरा कार्यक्रम (FTP) में चैम्पियंस ट्रॉफी को शामिल किया जाएगा, जिसका 2017 के बाद आयोजन नहीं हुआ है.

इसके अलावा बीसीसीआई ने पिछले सत्र में रणजी ट्रॉफी रद्द होने के कारण घरेलू खिलाड़ियों के मुआवजे के तौर तरीकों को तय करने के लिए 10 सदस्यीय समिति गठित करने का भी निर्णय किया.

Advertisement

2024 से 2031 तक क्या है शेड्यूल?

साल मेन्स क्रिकेट (टीमें/मैच) वुमन्स क्रिकेट (टीमें/मैच) अंडर-19
2024 टी-20 वर्ल्ड कप (20/55) टी-20 वर्ल्ड कप (10/23) मेन्स वर्ल्ड कप
2025 चैम्पियंस ट्रॉफी (8/15)
WTC फाइनल (2/1)
क्रिकेट वर्ल्ड कप (8/31) वुमन्स टी-20 वर्ल्ड कप
2026 टी-20 वर्ल्ड कप (20/55) टी-20 वर्ल्ड कप (12/33) मेन्स वर्ल्ड कप
2027 वर्ल्ड कप (14/54)
WTC फाइनल (2/1)
टी-20 चैम्पियंस ट्रॉफी (6/16) वुमन्स टी-20 वर्ल्ड कप
2028 टी-20 वर्ल्ड कप (20/55) टी-20 वर्ल्ड कप (12/33) मेन्स वर्ल्ड कप
2029 चैम्पियंस ट्रॉफी (8/15)
WTC फाइनल (2/1)
क्रिकेट वर्ल्ड कप (10/48) वुमन्स टी-20 वर्ल्ड कप
2030 टी-20 वर्ल्ड कप (20/55) टी-20 वर्ल्ड कप (12/33) मेन्स वर्ल्ड कप
2031 वर्ल्ड कप (14/54)
WTC फाइनल (2/1)
टी-20 चैम्पियंस ट्रॉफी (6/16) वुमन्स टी-20 वर्ल्ड कप

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के 8 साल के अगले फ्यूचर टूर्स कार्यक्रम (FTP) में टी20 विश्व कप हर दो साल में होगा, जबकि 50 ओवरों के विश्व कप में 2027 से 14 टीमें भाग लेंगी. अगले चक्र में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के चार सत्र और दो चैम्पियंस ट्रॉफी खेली जाएंगी. 

Advertisement
Advertisement