scorecardresearch
 

आईसीसी से राजस्व का बड़ा हिस्सा पाने की लिए बीसीसीआई की आपात बैठक

बीसीसीआई की कार्य समिति की गुरुवार को चेन्नई में आपात बैठक बुलाई गई है जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को मिलने वाले राजस्व से बड़ा हिस्सा प्राप्त करने की बोर्ड की कवायद पर चर्चा की जाएगी. बीसीसीआई 28 और 29 जनवरी को दुबई में होने वाली आईसीसी के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में अधिक राजस्व हासिल करने का दावा पेश करेगा.

Advertisement
X
बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया
बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया

बीसीसीआई की कार्य समिति की गुरुवार को चेन्नई में आपात बैठक बुलाई गई है जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को मिलने वाले राजस्व से बड़ा हिस्सा प्राप्त करने की बोर्ड की कवायद पर चर्चा की जाएगी. बीसीसीआई 28 और 29 जनवरी को दुबई में होने वाली आईसीसी के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में अधिक राजस्व हासिल करने का दावा पेश करेगा.

Advertisement

एक अन्य मुद्दा जिस पर चर्चा की जा सकती है वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के ‘फर्स्ट चेयरमैन’ के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के नाम का प्रस्ताव रखना भी है. उनके नाम को हालांकि संचालन परिषद की बैठक में भी स्वीकृति दिलाने की जरूरत है.

बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने बताया, ‘बैठक इसलिए बुलाई गई है कि आईसीसी की आय से अधिक राजस्व प्राप्त करने की बीसीसीआई की कोशिशों से सदस्यों को अवगत कराया जा सके और इसके लिए कार्य समिति की स्वीकृति ली जा सके क्योंकि आईसीसी की अधिकांश आय भारतीय क्रिकेट बोर्ड के जरिये होती है.’ बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने पिछले साल के अंत में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष वैली एडवर्डस के साथ मुलाकात करके राजस्व बंटवारे के मुद्दे पर चर्चा की थी और इस मुद्दे पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड का पक्ष रखा था.

Advertisement

जब पटेल से पूछा गया कि क्या भारत नये मुनाफा बंटवारा माडल में कम से कम 70 फीसदी हिस्से की मांग करेगा तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. पता चला है कि बीसीसीआई अध्यक्ष ने सभी मान्यता प्राप्त इकाइयों को अधिक राजस्व का वादा किया है इसलिए आईसीसी से अधिक हिस्सा मांगने पर सबसे सर्वसम्मति मिलने की उममीद है.

जहां तक आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए श्रीनिवासन के नाम की पेशकश का सवाल है तो तकनीकी तौर पर कार्य समिति के जरिये ऐसा नहीं किया जा सकता लेकिन इस मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है.

Advertisement
Advertisement