कोच डंकन फ्लेचर ने जबसे टीम इंडिया की कमान अपने हाथ में थामी है तभी से टीम का प्रदर्शन लगातार गिरता गया है. टेस्ट, वनडे या टी-20 किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया ने लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. आखिरकार डंकन फ्लेचर पर अब गाज गिरती नजर आ रही है. बीसीसीआई ने फ्लेचर को समन जारी किया है.
चेन्नई में शुक्रवार को बीसीसीआई ने फ्लेचर को मीटिंग के लिए बुलाया, इस मीटिंग में फ्लेचर की मुलाकात बीसीसीआई सचिव संजय पटेल से होने की उम्मीद है. सूत्रों की मानें तो श्रीनिवासन की तबीयत खराब होने के चलते उनके बैठक में पहुंचने की उम्मीद कम है. फ्लेचर का कॉन्ट्रैक्ट अप्रैल में खत्म हो रहा है.
फ्लेचर इस मीटिंग के बाद टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश रवाना हो जाएंगे. 2011 वर्ल्ड कप के बाद गैरी कस्टर्न की जगह फ्लेचर को टीम इंडिया का कोच बनाया गया था, लेकिन फ्लेचर के कार्यकाल में टीम का प्रदर्शन लगातार गिरता गया है.
हाल ही में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में हार का सामना देखना पड़ा. इसके अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था.
इसी साल अप्रैल में फ्लेचर का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू होना है और बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक इसे बढ़ाकर 2015 वर्ल्ड कप तक किया जा सकता है. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने फ्लेचर की जमकर आलोचना करते हुए राहुल द्रविड़ को कोच बनाने की मांग की थी.