इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली को अनुष्का शर्मा को साथ ले जाने की इजाजत देकर बीसीसीआई बुरी तरह फंस गया है. टेस्ट सीरीज में विराट का बल्ला नहीं चला और भारत को भी शर्मनाक हार मिली, इसके बाद से ही टीम इंडिया का पोस्टमार्टम जारी है. अनुष्का को साथ जाने की इजाजत को लेकर बीसीसीआई ने जो दलील दी है, वो सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
खबरों की माने तो विराट ने जब अनुष्का को साथ ले जाने की मांग की, तो टीम मैनेजमेंट इसके खिलाफ था. बोर्ड ने टीम मैनेजमेंट को यह कहकर मनाया कि ये दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'इस बात को लेकर बहुत दुविधा थी कि इसको (विराट और अनुष्का) लेकर भारतीय मीडिया कैसे रिएक्ट करेगा. बोर्ड ने टीम के साथ जा रहे अधिकारियों से कहा कि दोनों के शादी करने से पहले ये बस कुछ दिनों की बात है.'
उन्होंने बताया, 'टीम मैनेजमेंट हैरान था जब बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली को अनुष्का शर्मा को साथ में ले जाने की इजाजत दे दी. लेकिन उन्हें बताया गया था कि फिक्र की कोई बात नहीं है क्योंकि ये दोनों शादी करने के बारे में सोच रहे हैं. और ऐसा पहली बार नहीं हो रहा था, इससे पहले टीम इंडिया के एक कैप्टन की गर्लफ्रेंड उनके साथ दौरे पर जा चुकी है.'
इतना ही नहीं बोर्ड ने टीम मैनेजमेंट से कहा कि कोहली इस पूरी स्थिति को अच्छे से संभाल लेगा और मीडिया को इसकी भनक तक नहीं पड़ेगी, जो कि पूरी तरह से गलत साबित हुआ.
बीसीसीआई अधिकारी ने बताया, 'टीम मैनेजमेंट ने जब पूछा कि अगर मीडिया ने ये सवाल किया कि उपकप्तान के साथ अनुष्का इंग्लैंड में क्या कर रही हैं, तो बोर्ड ने कहा कि कोहली मीडिया को संभाल लेगा और किसी को कुछ पता नहीं चलेगा.'
कोहली की खराब फॉर्म और इंग्लैंड में अनुष्का की मौजूदगी के बारे में उन्होंने कहा, 'क्रिकेट फुटबॉल जैसा नहीं है, क्रिकेट 8 घंटे खेला जाता है. जब आपके दिमाग में ऑफ फील्ड कुछ चलता रहता है, तो निश्चित तौर पर उसका असर फील्ड पर भी पड़ता है.'
वहीं एक अन्य अधिकारी ने कहा कि इस पूरे बवाल के पीछे विराट और अनुष्का का रिलेशनशिप स्टेटस है. उन्होंने कहा, 'अगर ये दोनों शादीशुदा होते तो कोई भी कुछ नहीं कहता. हम सब भारतीय कल्चर से वाकिफ हैं. विराट की खराब फॉर्म ने मीडिया को और मौका दे दिया. अगर उसने रन बनाए होते तो किसी ने इस बात का बतंगड़ नहीं बनाया होता.'