scorecardresearch
 

श्रीसंत के 'थप्‍पड़ कांड' पर BCCI ने जड़ा 'तड़ाक'

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये 2008 के ‘स्लैपगेट’ प्रकरण को फिर से चर्चा में लाने पर चेतावनी दी है.

Advertisement
X

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये 2008 के ‘स्लैपगेट’ प्रकरण को फिर से चर्चा में लाने पर चेतावनी दी है.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार टी20 लीग में राजस्थान टीम के इस तेज गेंदबाज से कहा गया है कि यदि वह इसे दोहराता है, तो उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा.

वीडियो: श्रीसंत के घाव ताजा, ट्विटर पर 'थप्‍पड़ कांड'

श्रीसंत ने ट्वीट करके कहा था कि हरभजन सिंह पीठ पर छुरा घोंपने वाला इंसान है और इस स्पिनर ने उन्हें थप्पड़ नहीं मारा था, जैसा कि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था. शुक्रवार को उन्होंने कई ट्वीट करके दावा किया था कि भारतीय टीम के उनके साथी ने उन्हें कोहनी मारी थी और यह पूर्व नियोजित था.

'स्‍लैपगेट' पर श्रीसंत के दावे को पड़ा 'तमाचा'

बीसीसीआई ने इसके साथ ही विराट कोहली और गौतम गंभीर को कोलकाता और बैंगलोर के बीच मैच के दौरान एक-दूसरे से भिड़ने के संबंध में चेतावनी दी है. कोहली के आउट होने के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हुई थी. मैच रेफरी ने इसके लिए उन्हें फटकार लगाई थी. अब बीसीसीआई ने उनसे सही तरह से व्यवहार करने के लिये कहा है.

Advertisement
Advertisement