बीसीसीआई सुनील गावस्कर के अध्यक्ष बनने का विरोध करेगा. बीसीसीआई अधिकारियों का कहना है कि नियम के मुताबिक या तो उपाध्यक्ष या जहां से मौजूदा अध्यक्ष हैं उसी क्षेत्र का कोई अन्य प्रदेश अध्यक्ष बीसीसीआई का अध्यक्ष बन सकता है. इस तरह से अब शिवलाल यादव और अनिल कुंबले भी इस दौड़ में शामिल हो गए हैं.
अगर कोर्ट बीसीसीआई की इस दलील को मान लेती है तो याचिकाकर्ता का कहना है कि वे शशांक मनोहर को अध्यक्ष बनाने का विरोध करेंगे. शशांक मनोहर इस मानदंड पर खरे उतरते हैं. यही नहीं बीसीसीआई आईपीएल की दो टीमों ‘चेन्नई सुपरकिंग्स’ और ‘राजस्थान रायल्स’ को भी निलंबन से बचाने की कोशिश करेगा.
याचिकाकर्ता ने जांच के लिए दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार का नाम सुझाया है. इसके अलावा उनका कहना है कि नीरज कुमार के साथ तमिलनाडु के संपत कुमार भी हों. वे इन दोनों को ही जांच कमेटी में शामिल करना चाहते हैं, क्योंकि ये दोनों स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच से जुड़े रहे हैं.
उधर भारतीय क्रिकेट के लिए आज एक बड़ा दिन है. बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन पर आज सुप्रीम कोर्ट से कोई अंतरिम आदेश आ सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने तीन प्रस्ताव पर बीसीसीआई से जवाब मांगा है. सुबह साढ़े दस बजे तक बोर्ड को अपना पक्ष रखना है. मामले की अगली सुनवाई 16 अप्रैल को होगी, सबको सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश का इंतजार है.
गौरलतब है कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को करारा झटका दिया. कोर्ट ने श्रीनिवासन की जगह पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को क्रिकेट बोर्ड का प्रमुख बनाने और सट्टेबाजी, स्पॉट फिक्सिंग का मामला लंबित रहने तक चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा.