टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फोर्ब्स की सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. लेकिन बीसीसीआई से सबसे ज्यादा फीस लेने के मामले में धोनी को पछाड़ते हुए पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर पहले पायदान पर हैं.
'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक, शास्त्री और गावस्कर दोनों बीसीसीआई से सालाना 6 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. शास्त्री इस वक्त डायरेक्टर क्रिकेट और गावस्कर आईपीएल अॉपरेशन्स के प्रमुख हैं. इस नई जिम्मेदारी के लिए दोनों पूर्व खिलाड़ियों को 2 करोड़ रुपये दिए जाते हैं.
गौरतलब है कि शास्त्री और गावस्कर दोनों का बीसीसीआई से 4 करोड़ रुपये सालाना का करार है. इसके तहत सुनील-शास्त्री भारत के सभी इंटरनेशनल मैचों में कमेंट्री करते हैं. बीसीसीआई से फीस के तौर पर धोनी को बीते 12 महीनों में 35 मैच खेलने पर करीब 2 करोड़ 59 लाख रुपये और विराट कोहली को 39 मैच खेलने पर 2 करोड़ 75 लाख रुपये मिले हैं.
बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, गावस्कर को शास्त्री को बीसीसीआई के लिए कमेंट्री करने पर 4 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आईपीएल की जिम्मेदारी संभालने के लिए गावस्कर को करीब 2 करोड़ 37 लाख रुपये दिए गए. शास्त्री को भी लगभग इतनी ही फीस बीसीसीआई देती है.