फुटबाल खिलाड़ी डेविड बेकहम के पुत्र ब्रूकलिन, रोमियो और क्रूज रईसों के फैशन माडलिंग समूह गैप के साथ मॉडलिंग करने का समझौता कर रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक अमेरिका का श्रृंखलाबद्ध समूह विक्टोरिया और डेविड के पुत्रों को अपना ब्रांड बनाना चाहता है. बेकहम के 13 वर्षीय पुत्र ब्रूकलिन और दस वर्षीय रोमयो एवं सात वर्षीय क्रूज की मॉडल बनने की बड़ी तमन्ना है. लेकिन उनकी फैशन डिजाइनर मां और फुटबॉलर पिता नहीं चाहते कि उनके बच्चे फैशन मॉडलिंग में अपना कैरियर बनायें.
एक पत्रिका में कहा गया है कि विक्टोरिया और डेविड का बड़ा लड़का ब्रूकलिन कैमरा के सामने आने के लिए बहुत उत्साहित हैं, लेकिन उनके मां बाप को उनका इस तरह से सुखिर्यों में आना कतई पसंद नहीं.