टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज (शुक्रवार) से चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत हो रही है. कप्तान विराट कोहली इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज के पहले मैच के बाद भारत लौटने का फैसला किया था. विराट ने पैतृक अवकाश लिया था.
एडिलेड में हुए सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ 36 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. इसके बाद उसने जो वापसी की वह ऐतिहासिक बन गई. हालांकि वह दूसरा देश था और और दूसरी सीरीज, हालांकि भारतीय कप्तान ने बताया कि अपने पहले बच्चे का जन्म का मौका छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया जब डॉक्टर ने उन्हें और अनुष्का शर्मा को अंदर बुलाया तो वह फोन पर वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की पारी देख रहे थे.
कोहली ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की पूर्व संध्या पर कहा, 'मुझे नहीं लगता कि दोनों की तुलना की जा सकती है. मेरे लिए पिता बनना मेरे जीवन का सबसे शानदार लम्हा है और यह रहेगा.'
A happy father 😊
— BCCI (@BCCI) February 4, 2021
A proud cricketer 🙌@imVkohli reflects on the joy of becoming a father and watching #TeamIndia win the Test series in Australia. 👏👏 pic.twitter.com/h9sYQJ2kUb
हालांकि कोहली ने यह भी कहा कि इसका अर्थ यह नहीं कि टीम के साथ संबंधों में कोई फर्क पड़ा है. कोहली ने कहा, 'दूसरा, टीम के साथ संबंधों में किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ा है. खास तौर पर जब आप सब कुछ टीम के लिए करते हैं, खास तौर पर टेस्ट टीम की बात करूं तो पिछले छह साल से, रोज हमने ऐसा किया है. टेस्ट क्रिकेट को सबसे ज्यादा अहमियत देना और उसमें अच्छा करना. भारतीय क्रिकेट को टॉप पर लेकर जाना.'
उन्होंने कहा, 'पूरी टीम ने मिलकर काफी मेहनत की है. मैं सभी मैच देख रहा था. मुझे अच्छी तरह याद है कि जब शार्दुल और सुंदर बल्लेबाजी कर रहे थे तो मैं मोबाइल पर मैच देख रहा था तभी डॉक्टर ने मुझे और अनुष्का को अंदर बुलाया. हम टीम के तौर पर इस तरह जुड़े हुए हैं.'