पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने वीरेंद्र सहवाग को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए चुनी गई टीम से बाहर रखने पर सवाल उठाया.
बेदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘क्या सिर्फ सहवाग को बाहर करने से भारतीय क्रिकेट की सारी समस्यायें हल हो जायेंगी. हमारे पास ऐसे विशेषज्ञ हैं जो बीसीसीआई से इस पर सवाल नहीं करेंगे. पता नहीं क्यों.’
उन्होंने हालांकि कहा कि टीम को युवाओं की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘भारत को जीत की बधाई. यह तय है कि भारत को युवा खिलाड़ियों की जरूरत है.’