scorecardresearch
 

चैंपियंस ट्रॉफी: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम ने पाकिस्तान को हराया

सैम वार्ड के दो गोल की मदद से दुनिया की पांचवें नंबर की टीम इंग्लैंड ने पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को हीरो चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में 3-1 से हराया, जबकि बेल्जियम ने पाकिस्तान को ‘पूल-ए’ के मैच में 2-1 से मात दी.

Advertisement
X
बेल्जियम की टीम गोल करने के बाद जश्न मनाते हुए
बेल्जियम की टीम गोल करने के बाद जश्न मनाते हुए

सैम वार्ड के दो गोल की मदद से दुनिया की पांचवें नंबर की टीम इंग्लैंड ने पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को हीरो चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में 3-1 से हराया, जबकि बेल्जियम ने पाकिस्तान को ‘पूल-ए’ के मैच में 2-1 से मात दी.

Advertisement

पहला मैच खेल रहे वार्ड ने 27वें और 56वें मिनट में गोल दागा, जबकि पहला गोल एलेस्टेयर ब्रोगडोन ने छठे मिनट में किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र गोल क्रिस सिरियेलो ने 54वें मिनट में किया.

दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया ने कमोबेश युवा टीम उतारी थी. कोच रिक चार्ल्सवर्थ के जाने के बाद बदलाव के दौर से गुजर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन से यह जाहिर था. दूसरी ओर इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की और छठे मिनट में ब्रोगडोन के गोल के दम पर बढ़त बना ली. उसने ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर एंड्रयू चार्टर को छकाकर गोल दागा.

दूसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने दो पेनल्टी कॉर्नर बनाए, लेकिन तब्दील करने में नाकाम रहे. इंग्लैंड ने 27वें मिनट में बढ़त दुगुनी कर दी, जब वार्ड ने खाली पड़े गोल का फायदा उठाकर गेंद को भीतर डाला. वार्ड को ऐन मौके पर हैरी मार्टिन के चोटिल होने के कारण टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement

तीसरा क्वार्टर बराबरी का था और दोनों गोलकीपरों ने अच्छा प्रदर्शन किया. दो गोल से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी क्वार्टर में आक्रामकता दिखाई, लेकिन इंग्लैंड के डिफेंडरों ने उसे कामयाबी हाथ नहीं लगने दी. सिरियेलो ने 54वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करके टीम को मैच में लौटाया. हूटर से चार मिनट पहले हालांकि वार्ड ने दूसरा गोल करके जीत तय कर दी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिवंगत क्रिकेटर फिल ह्यूज की याद में काले आर्मबैंड बांधकर खेला. इस बीच दूसरे मैच में चौथी रैंकिंग वाली बेल्जियम टीम ने विश्व रैंकिंग में 11वें नंबर पर काबिज पाकिस्तान को हराया. बेल्जियम ने दसवें मिनट में टैंगाय कोसिंस के गोल के दम पर बढ़त बना ली. दूसरा क्वार्टर गोलरहित रहा, लेकिन तीसरे क्वार्टर में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद इमरान ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदला.

सात मिनट बाद बेल्जियम ने फिर बढ़त बनाई और इस बार गोल थॉमस ब्रियेल्स ने किया. पाकिस्तान ने आखिरी क्वार्टर में गोल करने की काफी कोशिश की लेकिन बेल्जियम के डिफेंस के आगे वह नाकाम रही.

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement