ब्राजील ने विश्व कप के लिए जिन स्टेडियमों को तैयार किया है उनमें मरकाना सबसे अधिक सुविधायुक्त स्टेडियम है लेकिन बेल्जियम की टीम को यह पसंद नहीं है. बेल्जियम के कई खिलाड़ियों ने सोमवार को रूस पर 1-0 से जीत के बाद इस स्टेडियम की पिच को लेकर शिकायत की.
विन्सेंट कोम्पानी ने कहा कि पिच की क्वालिटी यूरोपीय मैदानों की तुलना में काफी खराब है. कुछ अन्य खिलाड़ियों का कहना था कि घास की क्वालिटी खराब है और यह काफी कड़ी है. अभी तीन मैच के बाद ही गोलमुख पर घास उखड़ने लगी है जबकि मरकाना में फाइनल सहित पांच अन्य मैच खेले जाने हैं.