सेरेना विलियम्स ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर जगह बना ली है. बुधवार को उन्होंने स्लोवेनिया की तमारा जिदानसेक पर आसान जीत के साथ तीसरे राउंड में जगह पक्की की.
पूरी तरह लय में नहीं होने के बाद भी 38 साल की सेरेना ने बाजी मारी. विश्व रैंकिग में 70वें पायदान पर काबिज जिदानसेक को 6-2, 6-3 से हराने में उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं हुई.
चैम्पियन ओसाका को 15 साल की टेनिस गर्ल देगी चुनौती
Simply sensational @serenawilliams!
Our seven-time champion advances to the third round with a 6-2 6-3 win over Zidansek #AO2020 | #AusOpen pic.twitter.com/qECnJFeWfh
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 22, 2020
ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट के रिकॉर्ड 24 ग्रैंड स्लैम की बराबरी की कोशिश में जुटी आठवीं वरीयता प्राप्त सेरेना को अगले दौर में चीन की 27वीं वरीयता प्राप्त वांग कियांग से भिड़ना होगा.