scorecardresearch
 

AUS Open: सेरेना विलियम्स की आसान जीत, तीसरे दौर में जगह बनाई

सेरेना विलियम्स ने बुधवार को स्लोवेनिया की तमारा जिदानसेक पर आसान जीत के साथ तीसरे राउंड में जगह पक्की की.

Advertisement
X
Serena- Seven time champion advances to the third round (AP)
Serena- Seven time champion advances to the third round (AP)

Advertisement

सेरेना विलियम्स ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर जगह बना ली है. बुधवार को उन्होंने स्लोवेनिया की तमारा जिदानसेक पर आसान जीत के साथ तीसरे राउंड में जगह पक्की की.

पूरी तरह लय में नहीं होने के बाद भी 38 साल की सेरेना ने बाजी मारी. विश्व रैंकिग में 70वें पायदान पर काबिज जिदानसेक को 6-2, 6-3 से हराने में उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं हुई.

चैम्पियन ओसाका को 15 साल की टेनिस गर्ल देगी चुनौती

ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट के रिकॉर्ड 24 ग्रैंड स्लैम की बराबरी की कोशिश में जुटी आठवीं वरीयता प्राप्त सेरेना को अगले दौर में चीन की 27वीं वरीयता प्राप्त वांग कियांग से भिड़ना होगा.

Advertisement
Advertisement