scorecardresearch
 

IPL: स्टोक्स ने किया खुलासा- किसके कहने पर UAE पहुंचे क्रिकेट खेलने

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने खुलासा किया कि उनके बीमार पिता ने ही उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जरिए क्रिकेट में वापसी करने को कहा.

Advertisement
X
Ben Stokes (Getty)
Ben Stokes (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स UAE में
  • पिता के बीमार होने के कारण वह न्यूजीलैंड लौट गए थे
  • दोबारा क्रिकेट से जुड़ने के लिए तैयार है यह क्रिकेटर

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने खुलासा किया कि उनके बीमार पिता ने ही उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जरिए क्रिकेट में वापसी करने को कहा. स्टोक्स अपने पिता के बीमार होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बीच से हट गए थे, वह न्यूजीलैंड में अपने पिता के पास चले गए थे जो मस्तिष्क कैंसर से पीड़ित हैं.

Advertisement

अपने परिवार के साथ पांच हफ्ते बिताने के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) से अनुबंधित स्टोक्स संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच गए हैं और अभी पृथकवास पर हैं.

स्टोक्स ने डेली मिरर में अपने कॉलम में लिखा, ‘क्राइस्टचर्च में अपने पिता, मां और भाई को अलविदा कहना बहुत मुश्किल था. यह परिवार के रूप में हमारे लिए बेहद मुश्किल समय है, लेकिन हमने एक-दूसरे का अच्छा साथ दिया है.’

उन्होंने कहा, ‘किसी बाहरी प्रभाव से नहीं, बल्कि परिवार के तौर पर इस निर्णय पर पहुंचने के बाद मैं अपने माता-पिता के प्यार और आशीर्वाद से ही खेलने के लिए रवाना हुआ.’

स्टोक्स ने न्यूजीलैंड में अपने माता-पिता के साथ बातचीत को याद करते हुए कहा, ‘मेरे ऊपर जो जिम्मेदारियां हैं उनको लेकर मेरे पिता हमेशा सजग रहे हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि मेरे पास जो काम है उसे पूरा करना मेरा कर्तव्य है तथा एक पिता और पति के रूप में भी मेरे कर्तव्य हैं,’

Advertisement

न्यूजीलैंड में जन्मे इस 29 साल के ऑलराउंडर ने कहा, ‘हमने इस पर काफी विचार-विमर्श किया और हम इस फैसले पर पहुंचे कि मुझे अब अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और उसके बाद मैं क्लेर और बच्चों के पास लौट जाऊंगा.’

Advertisement
Advertisement