मेजबान बंगाल वॉरियर्स ने शानदार वापसी करते हुए प्रो कबड्डी लीग के अपने घरेलू चरण में गत चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स को 28-26 से हराकर उलटफेर किया. इसके साथ ही पिछले सत्र में आठ टीमों में सातवें स्थान पर रहे बंगाल वॉरियर्स ने दूसरे सत्र में अपना खाता खोला.
बुरे फॉर्म में है जयपुर
टीम दो मैचों में पांच अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है. जबकि पैंथर्स की टीम दो मैचों में दो अंक के साथ पांचवें स्थान पर है. बंगाल वॉरियर्स की टीम मध्यांतर के समय 12-15 से पिछड़ रही थी जबकि टीम मालिक अभिषेक बच्चन की मौजूदगी में जसवीर सिंह ने दूसरे हाफ में जयपुर की बढ़त को 20-14 कर दिया. घरेलू टीम ने इसके बाद अपने मजबूत डिफेंस की बदौलत वापसी की और अंतत: गत चैम्पियन जयपुर पिंक पैंथर्स को हराने में सफल रही.
इनपुट :भाषा