scorecardresearch
 

PKL-7: दबंग दिल्ली को हरा बंगाल वॉरियर्स ने जीता खिताब

बंगाल वॉरियर्स ने प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के रोमांचक फाइनल में दबंग दिल्ली को 39-34 से हराकर पहली बार खिताब जीत लिया.

Advertisement
X
PKL 7 champions Bengal Warriors (Twitter)
PKL 7 champions Bengal Warriors (Twitter)

Advertisement

  • फाइनल में दोनों टीमें पहले हाफ में 17-17 से बराबरी पर थीं
  • बंगाल ने दूसरे हाफ में वापसी की और 39-34 से मैच जीत लिया

मोहम्मद नबी बख्श के सुपर-10 के दम पर बंगाल वॉरियर्स ने शनिवार को प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के रोमांचक फाइनल में दबंग दिल्ली को 39-34 से हराकर पहली बार खिताब जीत लिया. अहमदाबाद के ट्रांस्टेडिया स्थित एका एरेना स्टेडियम में खेले गए दोनों टीमें पहले हाफ में 17-17 से बराबरी पर थीं. लेकिन बंगाल ने दूसरे हाफ में अच्छी वापसी करते हुए 39-34 से मैच जीतकर पहली बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल कर लिया.

दिल्ली की टीम पहले पांच मिनट तक 7-2 से आगे थी. दिल्ली ने इसके बाद अगले मिनट में ही बंगाल को आल आउट कर 11-3 की बढ़त बना ली. अगले 10 मिनट में बंगाल ने भी वापसी कर ली और दिल्ली को ऑल आउट करके स्कोर 14-15 कर दिया. बंगाल की टीम अब मात्र एक अंक से पीछे थी और 18वें मिनट में उसने 16-16 से बराबरी भी हासिल कर ली.

Advertisement

इसके बाद बंगाल ने पहली बार मैच में बढ़त बना ली. लेकिन दिल्ली ने भी एक अंक लेकर स्कोर 17-17 से बराबर कर दिया. पहले हाफ की समाप्ति तक दिल्ली के नवीन कुमार ने छह और बंगाल के मोहम्मद नबी बख्श ने सात अंक लिए. दिल्ली के लिए मेराज शेख ने इस दौरान अपने 350 रेड प्वाइंटस पूरे किए.

दूसरे हाफ के पहले पांच मिनट तक भी दोनों टीमें 19-19 से बराबरी पर थीं. लेकिन इसके बाद बंगाल ने दिल्ली को ऑल आउट करके 25-21 की बढ़त बना ली. इस दौरान दिल्ली के नवीन ने इस सीजन का अपना लगातार 21वां और कुल 22वां सुपर-10 पूरा किया.

मैच समाप्त होने में अब आठ मिनट का ही समय बचा था और बंगाल की टीम ने दिल्ली को फिर से आल आउट करके 10 अंकों की महत्वपूर्ण बढ़त लेकर स्कोर 34-24 तक पहुंचा दिया. बंगाल ने यहां लगातार अपनी बढ़त को कायम रखते हुए दिल्ली को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और 39-34 से मैच जीतकर पहली बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल कर लिया.

Advertisement
Advertisement